WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

16 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 16 जुलाई 2023

16 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 16 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 16 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

16 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राजस्थान सरकार द्वारा ‘प्रशासन गांव के संग अभियान-2023’ की अवधि कब तक के लिए बढ़ा दी गई है?

(a) 15 अगस्त, 2023

(b) 30 सितंबर, 2023

(c) 31 जुलाई, 2023

(d) 31 दिसंबर, 2023

Answer: C

पूर्व में प्रशासन गांव के संग अभियान की अवधि 30 जून 2023 तक थी। राज्य सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 31 जुलाई 2023 तक कर दिया है।
प्रशासन शहरों के संग अभियान की अवधि 30 सितंबर 2023 तक राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई है।

NOTE: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन की समस्याओं का तुरंत समाधान के लिए प्रशासन गांव के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2021 को की गई थी।

ये भी जरूर पढ़ें: 15 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कौन है, जिनका हाल ही में निधन हो गया है?

(a) लक्ष्मी नारायण रंगा

(b) सत्यनारायण सिंह

(c) सलीम दुर्रानी

(d) राकेश झुनझुनवाला

Answer: B

सत्यनारायण सिंह ओबीसी आयोग के सचिव और जैसलमेर और सवाईमाधोपुर के कलक्टर भी रह चुके हैं। इसके अलावा डीआईपीआर के निदेशक भी रहे हैं। वर्ष 2003 में उन्होंने सामाजिक न्याय मंच से करौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम 
• शुरुआत = 1994
• पुनःशुरुआत = 2005-06

Q3. राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने टीबी मुक्त अभियान के तहत कौन सा पोर्टल लॉन्च किया?

(a) सेक्टर पोर्टल

(b) राज संबल पोर्टल

(c) निक्षय पोर्टल

(d) सुरक्षा चक्र पोर्टल

Answer: C

केंद्र सरकार ने देश को वर्ष 2025 तक टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। राजस्थान में हमारे गांव, टीबी न पसारे पांव अभियान के तहत ‘निक्षय पोर्टल’ लॉन्च किया गया है। राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने 15 अगस्त 2022 से अप्रैल 2023 तक टीबी मुक्त अभियान शुरू किया।

Q4. नई दिल्ली में आयोजित GST परिषद की 50वीं बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किसने किया?

(a) शांति धारीवाल

(b) अशोक गहलोत

(c) उषा शर्मा

(d) डॉ. बी. डी. कल्ला

Answer: A

GST परिषद की 50वीं बैठक में राजस्थान की ओर से प्रतिनिधित्व नगरीय स्वायत्त मंत्री तथा कानून मंत्री शांति धारीवाल ने किया। राष्ट्रीय राजधानी में हो रही बैठक की शुरूआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘जीएसटी परिषद यात्रा की ओर 50 कदम’ नाम से एक लघु फिल्म जारी की।

GST : वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Services Tax)

Q5. 13 वीं महिला अखिल भारतीय अंतर रेलवे पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बीकानेर मंडल की किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?

(a) पूनम

(b) अक्षिता सोनी

(c) अवनी लेखरा

(d) रीमा कुमारी

Answer:  D

13वीं महिला अखिल भारतीय अंतर रेलवे पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के काशीपुर में किया गया।
बीकानेर मंडल की वाणिज्य विभाग की रीमा कुमारी, सीसीआरसी/सूरतगढ़ ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में स्क्वेट में 177.5 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 77.5 व डेड लिफ्ट में 150 किलोग्राम सहित कुल 405 किलोग्राम वेट उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!