14 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023
14 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. देश की पहली एकीकृत सैन्य कमान (ITC) कहां स्थापित करने की घोषणा हो सकती है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) अजमेर
Answer: B
देश की पहली एकीकृत सैन्य कमान (आइटीसी) जयपुर में स्थापित करने की घोषणा 15 अगस्त को हो सकती है।
इस समय सेना की सात, वायुसेना की सात और नौसेना की तीन कमान हैं।
ये भी जरूर पढ़ें: 13 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q2. जनजाति क्षेत्र के शैक्षिक उत्थान के लिए राज्य सरकार ने कितने नए जनजाति आवासीय विद्यालय खोलने को मंजूरी प्रदान की है?
(a) 9
(b) 5
(c) 7
(d) 10
Answer: C
7 आवासीय विद्यालय पाली के सुमेरपुर, सवाई माधोपुर, भेड़ोली-बौली (सवाई माधोपुर), अजमेर के केकड़ी स्थित गिरवरा, जालोर, डूंगरपुर के चिखली, टोंक के देवली स्थित श्रीपुरा में खोले जाएंगे। इन सभी आवासीय विद्यालयों में विद्यार्थी क्षमता 210 होगी।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन आवासीय विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है।
Q3. हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा विमोचित पुस्तक ‘प्रणवीर प्रताप’ के लेखक कौन है?
(a) देवीलाल महिया
(b) डॉ.फतेह सिंह भाटी
(c) अनिल कुमार सांखला
(d) डॉ. शिवदान सिंह जोलावास
Answer: D
अमी संस्थान द्वारा प्रकाशित पुस्तक "प्रणवीर प्रताप" में लेखक डॉ. शिवदान सिंह जोलावास ने महाराणा प्रताप के जीवन के अनछुए पहलुओं, विराट जीवन चरित्र जिसकी वर्तमान प्रासंगिक परिस्थितियों में विद्यार्थियों, आमजन के लिए उपादेयता को पहुंचाने के लिए इसमें नाटक, कविता, लेख एवं शोध पत्रों का समावेश किया गया है।
पुस्तक में महाराणा प्रताप के परिवार की, संघर्ष के दौरान सहयोग भूमिका पर प्रकाश डाला गया है।
Q4. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय बाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार किसने जीता है?
(a) गायन – तनिष्क श्रीवास्तव, नृत्य- चैतन्य सहल
(b) गायन – आलिया सेन, नृत्य – अवनी जैन
(c) गायन – चैतन्य सहल, नृत्य – तनिष्क श्रीवास्तव
(d) गायन – हिताक्षी ठठेरा, नृत्य – मेहू सुनिल वर्मा
Answer: C
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय बाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीकानेर के चौतन्य शहल और जयपुर की तनिष्का श्रीवास्तव ने जीता है।
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करेंट अफेयर्स जुलाई 2023
Q5. राजस्थान विधानसभा में भारत की राष्ट्रपति का पहला विशेष सम्बोधन किस सत्र में आयोजित होगा?
(a) 15वें
(b) 8वें
(c) 10वें
(d) 5वें
Answer: B
15वीं राजस्थान विधानसभा के आठवें सत्र में शुक्रवार 14 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे विधानसभा के सदन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विशेष संबोधन होगा।
15वीं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष - सीपी जोशी
Q6. ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः विद्यालयों से जोड़ने हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किस जिले में मोबाइल वैन की शुरुआत की गई है?
(a) जैसलमेर
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर
(d) हनुमानगढ़
Answer: A
ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः विद्यालयों से जोड़ने हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जैसलमेर जिले में मोबाइल वैन की शुरुआत की गई है।
Q7. IIT, जोधपुर भारत के किस संस्थान के साथ मिलकर पशु विज्ञान, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर जीव-जंतुओं से संबंधित अध्ययन करेगा?
(a) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (CAZRI) जोधपुर
(b) वन अनुसंधान संस्थान (FRI), देहरादून
(c) भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI), कोलकाता
(d) शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (AFRI), जोधपुर
Answer: C
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला भारत का प्रमुख पशु वैज्ञानिक वर्गीकरण संस्थान है।