WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

9 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 जुलाई 2023

9 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

9 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. हाल ही में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कितने नए पटवार मंडलों के सृजन मंजूरी प्रदान की है?

(a) 712

(b) 1035

(c) 848

(d) 545

Answer: B

हाल ही में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 1035 नए पटवार मंडलों के सृजन मंजूरी प्रदान की है। प्रदेश में वर्तमान में 11,758 पटवार मंडल हैं। नए पटवार मंडलों को मिलाकर यह आंकड़ा 12,793 हो जाएगा।

ये भी जरूर पढ़ें: 8 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. जयपुर के लक्ष्य चाहर का एशियन गेम के लिए चयन हुआ है, का संबंध कौनसे खेल से है?

(a) निशानेबाजी

(b) गोला फेंक

(c) मुक्केबाजी

(d) तीरंदाजी

Answer: C

Q3. हाल ही में मुख्यमंत्री द्वार प्रारंभ जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता की दैनिक प्रथम पुरस्कार राशि कितनी रखी गई है?

(a) ₹1 लाख

(b) ₹2 लाख

(c) ₹50 हजार

(d) ₹25 हजार

Answer: A

जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता में लोगों को 30 से 120 सेकंड का वीडियो फिल्माना होगा और वीडियो को दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना होगा और फिर वीडियो के लिंक जनसम्मान की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा 7 जुलाई से शुरू की गई है।

हररोज 1000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का पुरस्कार जीत सकते है।

Q4. मुख्यमंत्री द्वार कितने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई)में स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना करने की घोषणा की?

(a) 50

(b) 35

(c) 66

(d) 45

Answer: C

प्रदेश के 66 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में भी एक-एक स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना की जाएगी।प्रति स्मार्ट क्लास 2.62 लाख रुपए की लागत आएगी। 
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से शिक्षण तकनीक और मजबूत होगी। विद्यार्थियों को भी डिजिटल पढ़ाई के अवसर मिलेंगे। वे किताबों के साथ-साथ इंटरनेट पर सिलेबस से संबंधित अन्य सामग्री का भी ऑडियो-वीडियो के जरिए अध्ययन कर सकेंगे।

Q5. राजस्थान में सीताफल, आम, वनोपज व औषधीय पादपों के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस कहां स्थापित किया जाएगा?

(a) सीकर

(b) जयपुर

(c) झालावाड़

(d) उदयपुर

Answer: D

मुख्यमंत्री ने कोटड़ा में सीताफल, झाड़ोल में औषधीय पौधों के लिए तथा लसाड़िया में आम के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस की घोषणा की।

Q6. राजस्थान बीज उत्पादन व वितरण मिशन किस पोर्टल के माध्यम से चलाया जा रहा है?

(a) राज सहकार पोर्टल

(b) मिनी किट बीज पोर्टल

(c) राज किसान साथी पोर्टल

(d) सेक्टर पोर्टल

Answer: C

राज्य में बीज उत्पादन बढ़ाने तथा लघु और सीमांत किसानों को नि:शुल्क बीज उपलब्ध कराए जाने के लिये ‘राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण मिशन चलाया जा रहा है। 
जनजातीय कृषकों हेतु जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा तथा गैर जनजातीय कृषकों हेतु कृषि विभाग द्वारा बीज मिनिकिट की खरीद राजस्थान राज्य बीज निगम/राष्ट्रीय बीज निगम से की जाएगी। वितरण कृषि विभाग द्वारा राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। 

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रमुख संत एवं सम्प्रदाय Question

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!