WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

10 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 जुलाई 2023

10 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

10 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राज्य के किस विश्वविद्यालय द्वारा महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को निःशुल्क उच्च शिक्षा दी जाएगी?

(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(c) हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: 9 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राजस्थान के किस संस्थान ने ‘जैव अपशिष्ट पदार्थ (बायो वेस्ट)’ से हवाई जहाज का जैव ईंधन तैयार किया है?

(a) भारतीय प्रोद्यौगिकी संस्थान, जोधपुर

(b) काजरी, जोधपुर

(c) ज्वार अनुसंधान केंद्र, उदयपुर

(d) केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर

Answer: A

Q3. ओजिसेक में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्डकप में किस खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है?

(a) अवनी लेखरा

(b) रीता जाट

(c) अपूर्वी चंदेला

(d) रुबीना फ्रांसिस

Answer: C

अवनी लेखरा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर हैI

Q4. राज्य में अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के समग्र विकास हेतु किस योजना को मंजूरी दी गई है?

(a) नव जीवन योजना

(b) अनुसूचित जाति कल्याण विकास योजना

(c) विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना

(d) अनुसूचित जाति भागीदारी योजना

Answer: D

अनुसूचित जनजाति भागीदारी योजना वर्ष 2021-22 से प्रारंभ की जा रही है। अनुसूचित जाति भागीदारी योजना के अंतर्गत किसी क्षेत्र में यदि 50% से अधिक अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं तो वहां पर इस योजना को लागू कर क्षेत्र का विकास किया जाएगा।

Q5. राजस्थान के वर्तमान मुख्य सचिव जिनका केंद्र सरकार ने 6 महीने का कार्यकाल और बढ़ा दिया है?

(a) डीबी गुप्ता

(b) निरंजन आर्य

(c) उषा शर्मा

(d) महेंद्र सिंह सिंघवी

Answer: C

राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा को केंद्र सरकार ने छह महीने का एक्सटेंशन दे दिया है। अब वे 31 दिसंबर 2023 तक पद पर बनी रहेंगी।

2 thoughts on “10 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 जुलाई 2023”

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!