कांकणी नदी I Kankani River

कांकणी नदी I Kankani River: कांकणी नदी का उद्गम जैसलमेर से 27 किमी. दूर कोटड़ी गांव (कोटड़ी पहाड़ी) से होता है। यह अपने उद्गम से 17 किमी की दूरी तय करके जैसलमेर के मीठी खाड़ी नामक स्थान पर विलुप्त हो जाती है।

कांकणी नदी I Kankani River-https://myrpsc.in

  • कांकणी नदी आंतरिक जलप्रवाह प्रणाली की सबसे छोटी नदी है।
  • बुझ झील: कांकणी नदी अपने मार्ग में रूपसी गाँव (जैसलमेर) में ‘बुझ झील’ का निर्माण करती है।
  • कांकणी नदी के उपनाम – काकनेय, मसूरदी,राजस्थान की कोसी
  • काकनी नदी को स्थानीय भाषा मे मसुरदी नदी कहा जाता है ।

कांकणी नदी का उद्गम कहां से होता है?

➤ कांकणी नदी का उद्गम जैसलमेर से 27 किमी. दूर कोटड़ी गांव (कोटड़ी पहाड़ी) से होता है।

Leave a Comment

x