WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

6 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 जुलाई 2023

6 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

6 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने राज्य के किस जिले में सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया है?

(a) अजमेर

(b) बांसवाड़ा

(c) प्रतापगढ़

(d) जयपुर

Answer: C

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ में 11 राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया है।

प्रतापगढ़ के बारे में

  • राजस्थान का 33वां जिला
  • निर्माण – 26 जनवरी 2008
  • समिति – परमेशचन्द्र समिति
  • 5 तहसीलें – प्रतापगढ़, अरनोद, छोटीसादड़ी, धरियावद एवं पीपलखुंट
  • जाखम बांध जाखम नदी पर 81 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है।
  • चित्तौड़गढ़ से—प्रतापगढ़, अरनोद, छोटी सादड़ी, उदयपुर से—धारियावाद तथा बाँसवाड़ा से- पीपलखूँट तहसीलें ली गई।

ये भी जरूर पढ़ें: 5 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राज्य स्तरीय साइबर सुरक्षा लैब कहाँ स्थापित की जाएगी?

(a) सिलोरा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, अजमेर

(b) राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर

(c) राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़

(d) सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: B

राज्य स्तरीय साइबर सुरक्षा लैब राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में स्थापित की जाएगी। इससे प्रदेश में साइबर सुरक्षा बढ़ेगी और विभिन्न प्रकार के अपराधों के अनुसंधान में सुगमता आएगी। 

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने लैब स्थापना और 18.40 करोड़ रुपए के उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।  

Q3. राजस्थान पर्यटन उद्योग के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ किसे प्रदान किया गया है?

(a) भीम सिंह

(b) चंद्र प्रकाश देवल

(c) रति सक्सेना

(d) मधु कांकरिया

Answer: A

भीम सिंह को लाइफ टाइम अचीएवेमेंट अवार्ड से उनकी राजस्थान पर्यटन उद्योग को विश्व मंच पर स्थापित करने में अहैम किरदार निभाने के लिए दिया गाया है।

राजस्थान पर्यटन विभाग के एसोसिएशन में आयोजित पर्यटन उद्योग की शख़्सियतों के कार्यों को पहचान और बढ़ावा देने के लिए शुभ फूड, ट्रैवल एंड वेडिंग टूरिज्म एक्सपो, समिट एंड अवार्ड्स का आयोजन सीतापुरा स्थित होटल क्राउन प्लाजा, जयपुर में हुआ।

Q4. केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा किस संस्था को वाणिज्यिक निर्यात श्रेणि में सेज विकासकर्ता पुरस्कार दिया गया है?

(a) RAJSICO

(b) RIICO

(c) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड

(d) सांभर साल्ट लिमिटेड

Answer: B

भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अन्तर्गत विकास आयुक्त, नोएडा सेज ने रीको को वाणिज्यिक निर्यात की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सेज विकासकर्ता पुरस्कार दिया।

रीको (RIICO) को यह पुरस्कार नोएडा सेज में आयोजित विशेष समारोह में प्रदान किया गया। समारोह में सीतापुरा सेज, जयपुर में कार्यरत 3 इकाइयों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। ये इकाइयां आइडियल फिस्कल सर्विसेज लिमिटेड, वैभव ग्लोबल लिमिटेड एवं गणपति जेम्स एंड ज्वैलर्स हैं।


रीको (RIICO) की स्थापना: 1 जनवरी, 1980

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रतीक चिन्ह

Q5. हैदराबाद में अयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान की एकमात्र महिला तैराक कौन है?

(a) माना पटेल

(b) झरना कुमावत

(c) गौरवी सिंघवी

(d) योग्यासिंह

Answer: D

2 से 5 जुलाई तक हैदराबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए राजस्थान के 4 सदस्य दल की घोषणा की गई, जिसमें एकमात्र महिला तैराक के रूप में जोधपुर की योग्यासिंह के चयन हुआ है।

योग्यासिंह ने अलवर में आयोजित राजस्थान सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में 9 स्वर्ण पदक प्राप्त किए थे और सर्वश्रेष्ठ तैराक घोषित हुई। इसी आधार पर उनका चयन किया गया है।

Q6. राज्य सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए किस योजना के प्रारूप को मंजूरी प्रदान की है?

(a) मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना

(b) विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना

(c) राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना

(d) मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना

Answer: B

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के प्रारूप को मंजूरी दी है। इस योजना में विभिन्न श्रेणियों के एक लाख लोगों को स्वरोजगार के लिए आवश्यक उपकरण, किट, सिलाई मशीन इत्यादि खरीदनेे के लिए 5-5 हजार रुपए की सहायता मिलेगी।

Q7. राजस्थान सरकार ने कहाँ एडवेंचर जोन और टॉकिंग डायनासोर पार्क तैयार करने के निर्देश दिए है?

(a) मंडोर, जोधपुर

(b) आमेर, जयपुर

(c) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

(d) माचिया सफारी पार्क, जोधपुर

Answer: A

मंडोर, जोधपुर में पहली बार एडवेंचर जोन और टॉकिंग डायनासोर पार्क जैसे स्पॉट बनने जा रहे हैं। जोधपुर विकास प्राधिकरण को एडवेंचर जोन और टॉकिंग डायनासोर पार्क तैयार करने के निर्देश दिए है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रमुख पार्क

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!