WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 जुलाई 2023

4 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

4 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. हाल ही में तमिलनाडु के मुख्य सचिव (CS) बने शिवदास मीना का संबंध राजस्थान के किस जिले से है?

(a) टोंक

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) दौसा

Answer: A

शिवदास  मीना राजस्थान के टोंक जिले के बेगमपुरा गांव के रहने वाले हैं। शिवदास  मीना 1989 बैच के आईएएस अधिकारी है। मुख्य सचिव बनने से पहले शिवदास मीना जल आपूर्ति विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव थे। सीएम स्टालिन ने उन्हें मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया है।

• टोंक का परिवहन कोड: RJ-26
• टोंक का शुभंकर: हंस 

तमिलनाडु के बारे में

  • तमिल नाडु राजधानी:  चेन्नई
  • तमिलनाडु सीएम:  एम॰ के॰ स्टालिन
  • तमिलनाडु का राजकीय फूल:  ग्लोरियोसा लिली
  • तमिलनाडु का राज्य पशु: नीलगिरि तहर

ये भी जरूर पढ़ें: 3 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राजस्थान के किस साहित्यकार को ‘केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार-2023’ प्रदान किया गया है?

(a) डॉ. कीर्ति भारती

(b) मधु कांकरिया

(c) डॉ. रति सक्सेना

(d) माधव हाडा

Answer: C

लघु कथाकार और उपन्यासकार वी. शिनिलाल को सर्वश्रेष्ठ उपन्यास के लिए केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनकी कृति 'सम्बार्कक्रांति' को पुरस्कार के लिए चुना गया।

• वर्ष 2021 में मधु कांकरिया को बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
• वर्ष 2022 में माधव हाड़ा को बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Q3. पुणे में आयोजित ’32वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता’ किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) मंजू चौधरी

(b) नीतिका बंसल

(c) मुकेश गोरा

(d) अविनाश गंझू

Answer: B

महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित 32वी सीनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर की नीतिका बंसल ने स्वर्ण पदक जीता है। पुणे के बालवाड़ी स्थित बॉक्सिंग हॉल में 32वीं सीनियर नेशनल वशु प्रतियोगिता का आयोजन 26 जून से 1 जुलाई तक किया गया है।

• मंजू चौधरी:  मंजू चौधरी ने हाल ही में मास्को में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड पदक जीता है
• मुकेश गोरा: मुकेश गोरा ने हाल ही में 36वें राष्ट्रीय खेल में गोल्ड पदक जीता है

Q4. भारतीय वायुसेना द्वारा बहुपक्षीय वायुसेना अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ का आयोजन कहाँ होगा?

(a) महाराष्ट्र

(b) गुजरात

(c) सिक्किम

(d) राजस्थान

Answer: D

बहुपक्षीय वायुसेना अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होगा। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा: "बारह देश 'तरंग शक्ति' अभ्यास में भाग लेंगे, जिनमें से छह देश अपने विमानों के साथ भाग लेंगे।" अन्य छह पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगे।

अन्य महत्वपूर्ण युद्ध अभ्यास

• गरुड़ 7: भारत और फ्रांस के मध्य हुआ युद्ध अभ्यास
• ईस्टर्न ब्रिज:  भारत व ओमान के मध्य आयोजित हुआ युद्ध अभ्यास
• डेजर्ट नाइट स्काई: भारत और फ्रांस की वायु सेना के मध्य होने वाला युद्धाभ्यास

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं

Q5. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा ‘एन्वायर्नमेंट आर्ट न्यू मीडिया’ के क्षेत्र में सीनियर फैलोशिप प्राप्त करने वाले राज्य के पहले कलाकार कौन हैं?

(a) किरण बादल

(b) डॉ. चिमन डांगी

(c) देवीलाल महिया

(d) डेकलन बर्गीज

Answer: B

लेकसिटी (उदयपुर) से आर्टिस्ट डॉ. चिमन डांगी प्रदेश के पहले कलाकार हैं, जिन्हें इन्वायर्नमेंट आर्ट न्यू मीडिया के लिए फैलोशिप मिल रही है। डांगी इस फैलोशिप से 2 वर्ष के लिए इंस्टालेशन और परफॉरमेंस माध्यम से (सोइंग सीड्स) इन्वायर्नमेंट आर्ट विषय पर रिसर्च करेंगे। डांगी को अगस्त से अगले 24 माह तक हर माह 20000 रुपए फैलोशिप दी जाएगी। इसमें वे पॉल्यूशन को लेकर, हवा, पानी, झीलों आदि विषयों पर पेंटिंग, परफार्मेस और इंस्टाल आर्ट करेंगे।

• किरण बादल- इन्हें वर्ष 2023 के लिए साहित्य अकादमी बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
• देवीलाल महिया- इन्हें वर्ष 2023 के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Q6. बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर का प्रथम कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?

(a) डॉ. देव स्वरूप 

(b) के. एल. श्रीवास्तव

(c) डॉ. जगदीश राणे

(d) डेकलन बर्गीज

Answer: A

बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर का प्रथम कुलपति डॉ. देव स्वरूप को नियुक्त किया गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने डॉ देव स्वरूप को बाबा आमटे दिव्यांग यूनिवर्सिटी में पहले कुलपति के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।
बाबा आमटे दिव्यांग यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति प्रोफेसर देव स्वरूप इससे पहले भी 2 बार कुलपति रह चुके है। लेकिन दोनों ही बार उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

के. एल. श्रीवास्तव - जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति 

NOTE: ILD स्किल यूनिवर्सिटी: आई एल डी स्किल यूनिवर्सिटी का नाम बदल कर अब श्री विश्वकर्मा ILD स्किल यूनिवर्सिटी कर दिया गया है

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के कला एवं सांस्कृतिक संस्थान

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!