WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 3 जुलाई 2023

3 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 3 जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 3 जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

3 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन कहां से कहां तक चलेगी?

(a) अजमेर से दिल्ली    

(b) जोधपुर से साबरमती

(c) जयपुर से वाराणसी

(d) उदयपुर से भोपाल

Answer: B

राजस्थान की दूसरी वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन जोधपुर से साबरमती (गुजरात) के बीच चलेगी। इसकी शुरुआत 7 जुलाई 2023 से होगी। 7 जुलाई को इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

ये भी जरूर पढ़ें: 2 July 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. राज्य स्तर पर जोधपुर जिले की मुस्कान ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कौनसा मेडल जीता?

(a) सिल्वर मेडल

(b) गोल्ड मेडल

(c) ब्रोंज मेडल  

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: B

Q3. राजस्थान की समृद्ध संस्कृति के वार्षिक उत्सव ‘जीमण 2023’ का आयोजन कहां किया गया?

(a) जापान

(b) मेलबर्न

(c) लंदन

(d) ब्रिसबेन

Answer C

राजस्थान एसोसिएशन यूके की ओर से लंदन में राजस्थान की समृद्ध संस्कृति के वार्षिक उत्सव ‘जीमण 2023’ का आयोजन किया गया।

Q4. राज्य के सभी विद्यालयों में संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों का पाठन किस दिवस को किया जाएगा?

(a) शनिवार

(b) मंगलवार

(c) बुधवार

(d) सोमवार

Answer: A

राज्य के प्रत्येक विद्यालय में संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों का पाठन आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। इससे प्रदेश की युवा पीढ़ी का देश के महान संविधान, लोकतंत्र एवं राष्ट्रीयता पर विश्वास तथा गर्व और अधिक सुदृढ़ हो सकेगा। यह पाठन विद्यालयों में प्रति शनिवार (नो बैग डे) किया जाएगा।

सेवा नियमों में उद्योग विभाग का नाम होगा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग

मंत्रिमण्डल ने राजस्थान उद्योग सेवा नियम-1960, राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा नियम-1966 एवं राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम-1999 में परिशिष्ट ‘च’ में संशोधन कर इनमें उद्योग विभाग का नाम उद्योग एवं वाणिज्य विभाग करने का निर्णय लिया है। नाम परिवर्तन होने से विभाग के अधिकारियों का पदनाम भी संशोधित हो जाएगा।

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रथा विवाह से संबंधित है?

(a) जलवा पूजन

(b) जडूला

(c) मूठ भराई

(d) मौसर

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!