WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dial Future (डायल फ्यूचर) कार्यक्रम का शुभारंभ

Dial Future (डायल फ्यूचर) कार्यक्रम का शुभारंभ: 27 जून, 2023 को राजस्थान के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को कॅरिअर से संबंधित मार्गदर्शन देने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा डायल फ्यूचर कार्यक्रम शुरु किया गया है।

Dial Future (डायल फ्यूचर) कार्यक्रम का शुभारंभ-https://myrpsc.in

‘Dial Future’ (भविष्य की राह) का शुभारंभ माननीय शिक्षा मंत्री महोदय बीडी कल्ला एवं माननीय शिक्षा राज्य मंत्री महोदया द्वारा 27 जून, 2023 को शिक्षा संकुल में किया गया।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 27 जून को डायल फ्यूचर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूलों में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं में विषय चयन का मार्गदर्शन देने के लिए ‘कॅरिअर काउंसलिंग’ की जाएगी। इससे विद्यार्थी परम्परागत रूप से संकाय के चयन के स्थान पर कॅरियर विकल्पों के अनुसार सब्जेक्ट के चयन को प्रेरित होंगे।

Dial Future कार्यक्रम के माध्यम से, विद्यार्थी विभिन्न व्यापारिक और शिक्षात्मक विकल्पों के बारे में विशेषज्ञ सलाहकारों से संपर्क कर सकते हैं और अपने करियर विकास के लिए सही निर्णय लेने में मदद प्राप्त कर सकते हैं।

 शिक्षा विभाग ने इसके लिए डायल फ्यूचर (भविष्य की राह) इनिसिएटिव के तहत 28 जून से 5 जुलाई तक सभी जिलों के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में परामर्श कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई है। इसके तहत प्रत्येक सीनियर स्कूल अनुभवी शिक्षकों की टीम मौजूद रहेगी और विद्यार्थियों को कॅरियर के बारे में जानकारी देंगी।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!