WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

28 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 जून 2023

28 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 28 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 28 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

28 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राज्य की पहली जल सुरंग सेई बाँध कोटड़ा उदयपुर से जवाई बाँध पाली तक की लंबाई कितने किलोमीटर है?

(a) 4.52 कि.मी.

(b) 6.77 कि.मी.

(c) 5.60 कि.मी.

(d) 8.60 कि.मी.

Answer: B

राज्य की पहली जल सुरंग सेई बाँध कोटड़ा उदयपुर से जवाई बाँध पाली तक की लंबाई 6.77 किलोमीटर है।

मानसी वाकल जल सुरंग : राजस्थान की सबसे लंबी जल (11.2 कि.मी.) सुरंग मानसी वाकल जल सुरंग है। राजस्थान के उदयपुर जिले में मानसी नदी पर बना एक बांध है। यह राजस्थान सरकार व हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की संयुक्त परियोजना है। इस परियोजना में 70 प्रतिशत जल का उपयोग उदयपुर व 30 प्रतिशत जल का उपयोग हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड करता है। 

ये भी जरूर पढ़ें: 27 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. केंद्र सरकार द्वारा राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को कौन-सा अवॉर्ड दिया गया है?

(a) जैम एक्सीलेंसी अवॉर्ड

(b) गोल्ड स्कॉच अवॉर्ड

(c) ई-गवर्नेंस राजस्थान अवॉर्ड

(d) राष्ट्रीय आर्किटेक्चर पुरस्कार

Answer: A

26 जून 2023 को नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में क्रेता विक्रेता गौरव सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को जैम एक्सीलेंसी अवॉर्ड दिया गया।

Gem: गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस

गोल्ड स्कॉच अवॉर्ड- वर्ष 2022 में गोल्ड स्कॉच अवार्ड से RHB, जन कल्याण पोर्टल, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को सम्मानित किया गया है

Q3. जयपुर चौपाटी की तर्ज पर बनी कोटा चौपाटी का उद्घाटन 28 जून, 2023 को किसके द्वारा किया जाएगा?

(a) कलराज मिश्र

(b) अशोक गहलोत

(c) शांति धारीवाल

(d) अनुप्रिया पटेल

Answer: C

जयपुर चौपाटी की तर्ज पर बनी कोटा चौपाटी का उद्घाटन 28 जून, 2023 को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल द्वारा किया जाएगा। कोटा के कुल्हाड़ी क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी इलाके में कोटा चौपाटी का निर्माण किया गया है।

राजस्थान के जयपुर में मानसरोवर और प्रताप नगर में जयपुर चौपाटी विकसित की हुई हैं।

राजस्‍थान सरकार ने जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की है। इसके पहले चरण के काम के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

ये भी जरूर पढ़ें: Monthly Rajasthan Current Affairs June 2023

Q4. ब्लू पॉटरी संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए ‘सेंटर फोर एक्सीलेंस एण्ड लॉजिस्टिक पार्क ’ की स्थापना कहाँ की जाएगी?

(a) कोटा

(b) जोधपुर

(c) उदयपुर

(d) जयपुर

Answer: D

देश-दुनिया में राजस्थान की ब्लू पॉट्री की विशिष्ठ पहचान को देखते हुए इसके संरक्षण व संवर्द्धन के लिए जेडीए के कार्यक्षेत्र में सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित करने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि यह बजट घोषणा होने के साथ ही राज्य के औद्योगिक विकास में अहम् भूमिका निभाने वाले कार्य है।

ब्लू पॉटरी: जयपुर के नील मृद्भाण्ड (ब्लू पॉटरी) प्रसिद्ध है। इसमें परम्परागत हरे एवं नीले रंग का प्रयोग होता है। यह अकबर के समय ईरान से लाहौर आयी। इसके बाद मान सिंह प्रथम लाहौर से इसे जयपुर लाये। ब्लू पॉटरी का सर्वाधिक विकास राम सिह द्वितीय के समय हुआ।

कृपाल सिंह शेखावत- ब्लू पॉटरी के कलाकार

Q5. मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान के कितने शहरों में ‘ग्रीन लंग्स’ विकसित करने की घोषणा की है?

(a) 7

(b) 13

(c) 15

(d) 10

Answer: B

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 13 शहरों में 'ग्रीन लंग्स' विकसित करने के लिये 19 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। 
स्वीकृति के अनुसार, अलवर के मूंगस्का, चूरू के राजगढ़, चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़, राजसमंद के नाथद्वारा व गणेश टेकड़ी एवं उदयपुर के रिसाला में 2-2 करोड़ रुपए तथा बारां के खैरखेड़ी, बांसवाड़ा के श्यामपुरा, चित्तौड़गढ़ के किला ब्लॉक, दौसा के नीलकंठ महादेव, जयपुर के कानोता बांध, राजसमंद के बांदरिया मगरा एवं टोंक के कच्चा बांध क्षेत्र में 1-1 करोड़ रुपए की लागत से वन क्षेत्रों का विकास कर आमजन के लिये खोला जाएगा।

Q6. राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राज्य स्तर पर ‘राजस्थान युवा महोत्सव’  का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 20 से 22 अगस्त, 2023

(b) 5 से 25 जुलाई, 2023

(c) 10 से 12 अगस्त, 2023

(d)  26 से 28 जुलाई, 2023

Answer: A

राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन 5 से 25 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर, 26 जुलाई से 10 अगस्त तक जिला स्तर पर तथा 20 से 22 अगस्त तक राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

Q7. चीन में होने वाली एशियन स्क्वैश मिक्स्ड डबल टूर्नामेंट में राजस्थान के किस खिलाड़ी को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है?

(a) विनोद आचार्य

(b) सुरभि मिश्रा

(c) वीरेंद्र पूनिया

(d)  सागरमल धायल

Answer: B

चीन में होने वाली एशियन स्क्वैश मिक्स्ड डबल टूर्नामेंट में राजस्थान की सुरभि मिश्रा को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

• वुशु के कोच- विनोद आचार्य 
• एथलेटिक्स के कोच- वीरेंद्र पूनिया
• बॉक्सिंग के कोच- सागरमल धायल 

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!