WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

27 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 जून 2023

27 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 27 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

27 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. मोटे अनाज (मिलेट्स) के महत्त्व को प्रोत्साहन देने वाला ‘श्री अन्न श्री चरणों में’ अभियान की ब्रांड एंबेसेडर किसे बनाया गया है?

(a) नंंदिनी गुप्ता

(b) गौरी माहेश्वरी

(c) मीरा (बीकानेर)

(d) लाछी प्रजापत

Answer: C

मिलेट्स अनुसंधान केंद्र: जोधपुर

लाछी प्रजापत को यंगेस्ट ऑथर ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है

गौरी माहेश्वरी (अजमेर) - गौरी माहेश्वरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गौरी यंगेस्ट कैलीग्राफी टीचर है। 13 साल गौरी कैलीग्राफी की 150 से अधिक डिजाइन जानती हैं। वह 1500 से लोगों को कैलीग्राफी की ट्रेनिंग दे चुकी हैं।

ये भी जरूर पढ़ें: 26 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. जयपुर में आयोजित पहली प्रीमियर हैण्डबॉल लीग का खिताब किस टीम ने जीता है?

(a) महाराष्ट्र आयरनमैन

(b) तेलुगु टैलोन्स

(c) गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश

(d) गर्वित गुजरात

Answer: A

हैंडबॉल प्रीमीयर लीग का आयोजन 8 से 25 जून 2023 तक जयपुर में किया गया था। जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली छह टीमों में गर्वित गुजरात, राजस्थान पैट्रियट्स, महाराष्ट्र आयरनमेन, गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश, दिल्ली पैंजर्स और तेलुगु टैलन्स हैं।

फाइनल में महाराष्ट्र आयरन मैन Vs  गोल्डन ईगल उत्तर प्रदेश के मध्य मैच खेला गया था जहां महाराष्ट्र आयरनमैन विजेता रही हैं। 

Q3. विश्व की सबसे ऊँची पंचमुखी बालाजी की प्रतिमा का शिलान्यास कहाँ किया गया है?

(a) नाथद्वारा, राजसमन्द

(b) मंडावा, झुंझुनू

(c) लक्ष्मणगढ़, सीकर

(d) शिशवी गाँव, उदयपुर

Answer: D

24 जून 2023 को उदयपुर कुराबड मार्ग पर शिशवी में गुरुधाम प्रेम नगर आश्रम में 151 फीट की विश्व की सबसे बड़ी बैठी हुई पंच मुखी हनुमान जी की प्रतिमा का शिलान्यास किया गया है। पंचमुखी बालाजी की प्रतिमा स्टील, क्रंक्रीट और फाइबर से बनेगी। जिसका निर्माण पद्म श्री राम सुथार करने जा रहे हैं। इस प्रतिमा पर भूकंप का भी असर नहीं होगा।

विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा - नाथद्वारा राजसमंद

Q4. यादव समाज के लिए राज्य सरकार ने किस बोर्ड के गठन को मंजूरी प्रदान की है?

(a) थार क्षेत्र विकास बोर्ड

(b) श्री कृष्ण बोर्ड

(c) ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड

(d) वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड

Answer: B

ब्रज क्षेत्र धार्मिक विकास बोर्ड - इस बोर्ड को पैटर्न विभाग के अधीन बनाया जाएगा एवं इसका मुख्यालय जयपुर में स्थित होगा एवं इसमें कुल 5 सदस्य होंगे

ये भी जरूर पढ़ें: Monthly Rajasthan Current Affairs June 2023

Q5. ’मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना-2023′ के तहत क्षेत्रीय कलाकारों को कितने दिन कला प्रदर्शन का मिलेगा?

(a) 100 दिन

(b) 150 दिन

(c) 125 दिन

(d) 200 दिन

Answer: A

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना- 2023’ के तहत प्रदेश के लोक कलाकारों को उनकी कला का सम्मान करते हुए उनके स्थानीय क्षेत्रों में 100 दिवस के कला प्रदर्शन का अवसर देते हुए रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कलाकार को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए कम से कम 15 से 20 मिनट का वीडियो बनाना होगा।

Q6. मुख्यमंत्री ने कहाँ बनने वाली ‘मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी’ की स्थापना हेतु 35 करोड़ की वित्तीय मंजूरी प्रदान की है?

(a) राजसमन्द

(b) अजमेर

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

Answer: C

जोधपुर  के बोरावास गांव में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रथम फेज के कार्यों के लिए 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। यूनिवर्सिटी की स्थापना को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने के लिए घोषणा की थी। RUHS के बाद यह राजस्थान की दूसरी मेडिकल यूनिवर्सिटी होगी।

Q7. राज्य सरकार ने पर्यटन गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए किस टाइगर रिज़र्व में पहली जंगल सफारी का शुभारंभ किया है?

(a) सरिस्का टाइगर रिजर्व (अल्वर)

(b) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूँदी

(c) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (कोटा)

(d) रणथंभौर टाइगर रिजर्व (सवाई माधोपुर)

Answer: B

रणथंभौर टाइगर रिजर्व को बाघों का घर कहा जाता है , यहां पर त्रिनेत्र गणेश जी का मंदिर भी स्थित हैं एवं सर्वाधिक बाघ  भी यही पाए जाते हैं।

Note: राज्य की सभी टाइगर परियोजनाओं में बुधवार को अवकाश रखा जाएगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!