WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

25 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 जून 2023

25 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 25 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

25 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसे राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवॉर्ड-2022 से सम्मानित किया?

(a) रक्षा जैन

(b) डॉ. कृति भारती

(c) नीरज तंबोली

(d) अवनि लेखरा

Answer: C

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जे.के.लोन अस्पताल में कार्यरत सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नीरज तंबोलिया को नर्सिंग क्षेत्र में उनके समर्पण और उत्कृष्ट सेवाभाव के लिए “राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड -2022” से सम्मानित किया।

• RISE:  माउंट आबू में ब्रह्माकुमारी संस्थान से RISE  कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति द्वारा की गई
• मिस इंडिया वर्ल्ड 2023- नंदिनी गुप्ता 

ये भी जरूर पढ़ें: 23 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. मुख्यमंत्री द्वारा कितने कॉलेजों में ओपन जिम खोलने की घोषणा की गई हैं?

(a) 300

(b) 401

(c) 402

(d) 260

Answer: B

राजस्थान के 401 राजकीय महाविद्यालयों में ओपन जिम स्थापित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 18.04 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान की स्वीकृति दी है। 
प्रस्ताव के अनुसार ओपन जिम की स्थापना पर प्रति महाविद्यालय 4.50 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी। सत्र 2023-24 में खोले गए नवीन महाविद्यालयों में भी ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में की गई घोषणा के क्रम में यह स्वीकृति प्रदान की है।

• आई स्टार्ट लांच पैड: 33 जिलों में 66 आई स्टार्ट लांच पैड स्थापित किए जाएंगे
• बजट 2023 – 24 के अनुसार जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट अकैडमी की स्थापना की जाएगी

Q3. राज्य सरकार ने किस जिले में राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र एवं डिजिटल प्लेनेटोरियम बनाने की घोषणा की है?

(a) जयपुर

(b) जालोर

(c) उदयपुर

(d) कोटा

Answer: D

राजस्थान में कोटा के राजीव गांधी नगर में राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र एवं डिजिटल प्लेनेटोरियम की स्थापना की जाएगी। इससे विद्यार्थी और आमजन दैनिक जीवन में विज्ञान की भूमिका व खगोलीय घटनाओं के रहस्य आकर्षक मॉडल्स एवं एक्सपेरिमेंट्स के जरिए समझेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की स्थापना के लिए 7.40 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति दी है।

• साइंस पार्क- युवाओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए जयपुर जोधपुर उदयपुर में साइंस पार्क का विकास किया जाएगा
• डिजिटल प्लेनेटोरियम- जोधपुर कोटा एवं उदयपुर में डिजिटल प्लेनेटोरियम की घोषणा हो गई है। 

Q4. एशिया कप अंडर-18 पुरुष सॉफ्टबॉल में राजस्थान के किस खिलाड़ी का भारतीय टीम में चयन हुआ है?

(a) दीपांकर चक्रवर्ती

(b) भगवती जाखड़

(c) वरुण कुमार प्रजापत

(d) विमला माचरा

Answer: C

  • दीपांकर चक्रवर्ती- टेनिस खिलाड़ी (उदयपुर)
  • भगवती जाखड़- माउंट आबू में आयोजित 21 दिवसीय खेल प्रतियोगिता में बेस्ट तीरंदाजी खिलाड़ी अवार्ड प्राप्त करता
  • विमला माचरा-  मलेशिया में आयोजित होने वाली एशियन ट्रैकिंग साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली प्रतियोगि

Q5. राज्य सरकार ने आशा सहयोगिनियों के मानदेय में कितने प्रतिशत वृद्धि की है?

(a) 15 प्रतिशत

(b) 10 प्रतिशत

(c) 5 प्रतिशत

(d) 9 प्रतिशत

Answer: A

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की 55816 आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मानदेय 3564 से बढ़कर 4098 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा।

Q6. राज्य के किस जिले में देश की पहली इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की शुरुआत हुई है?

(a) दूदू

(b) कोटा

(c) बालोतरा

(d) कोटपुतली (जयपुर)

Answer: D

राजस्थान के मेडिकल क्षेत्र में 10 इंटीग्रेटेड मेडिकल लैब बनाई जाएगी इसमें से पहली लैब कोटपुतली जयपुर में बनाई जाएगी। इस प्रयोगशाला में माइक्रोबॉयोलॉजी, हेमाटोलॉजी, क्लिनिकल बायोकेम्स्ट्री, क्लिनिकल पैथोलॉजी, साइटोलॉजी और मॉलाक्यूलर बायोलॉजी इत्यादि युनिट एक ही स्थान पर एकीकृत रूप से कार्य करेंगी।

Q7. राज्य सरकार द्वारा स्वर्ण रजत कला विकास बोर्ड का गठन किया गया, इसका मुख्यालय कहाँ होगा?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) बाड़मेर

(d) सीकर

Answer: B

राज्य सरकार द्वारा स्वर्ण रजत कला विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। इसका मुख्यालय जयपुर में होगा। बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 5 गैर सरकारी सदस्य होंगे।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!