WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

17 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 जून 2023

17 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

17 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीरंदाजी में किसे उत्कर्ष खिलाड़ी अवॉर्ड से सम्मानित किया है?

(a) अवनि लेखरा

(b) मंजू चौधरी

(c) भगवती जाखड़

(d) दर्शना राठौड़

Answer: C

भगवती जाखड़ को हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीरंदाजी में उत्कर्ष खिलाडी अवार्ड से सम्मानित किया है।

ये भी जरूर पढ़ें: 16 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. लघु एवं छोटे हस्तशिल्प उद्यामियों व निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय डाक विभाग किस संस्था के साथ MoU करेगा?

(a) राजीविका

(b) लघु उद्योग भारती

(c) ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (RUDA)

(d) राजस्थान लघु उद्योग निगम (RAJSICO)

Answer: B

लघु उद्योग भारती पदाधिकारियों एवं भारतीय डाक विभाग जोधपुर क्षेत्र के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक भवन सभागार में आयोजित की गयी। बैठक मे डाकघर लघु एवं छोटे हस्तशिल्प उद्यमियों व निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिये खोले गये नये ‘‘डाक निर्यात केन्द’ की जानकारी दी गयी ।

लघु उद्योग भारती व डाकघर के मध्य इन सब कार्यों के लिये शीघ्र ही एक एमओयू भी किया जायेगा, जिसका लाभ लघु व सूक्ष्म उद्योगों, निर्यातकों व लघु उद्योग भारती से जुड़ी से महिला उद्यमियों को मिलेगा।

Q3. मुख्यमंत्री ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड के गठन को मंजूरी प्रदान की है, इस बोर्ड में कुल कितने सदस्य होंगे?

(a) 5

(b) 7

(c) 9

(d) 4

Answer: C

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और 7 अन्य सदस्य होंगे। इसके अलावा बोर्ड के कामकाज को करने के लिए सचिव एवं कार्यकारी स्टाफ अलग से होगा। इस बोर्ड के गठन का उद्देश्य नई पीढ़ी को महाराणा प्रताप के महान चरित्र का अनुगामी बनाना है।

सीएम अशोक गहलोत ने 22 मई को उदयपुर में महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड के गठन की घोषणा की थी।

Q4. केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा राजस्थान को पवन ऊर्जा के क्षेत्र कौन-से पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) प्रथम

(b) चौथा

(c) दूसरा

(d) तृतीय

Answer: A

केन्द्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा राजस्थान को पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अन्य राज्यों की अपेक्षा सर्वोत्कृष्ट कार्य किये जाने हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Q5. राज्य के किस संस्थान द्वारा सफल उद्यमों के निर्माण की दृष्टि से 12 सप्ताह का ‘आइडिया-टू-स्टार्टअप’ कार्यक्रम शुरू किया है?

(a) आईआईटी, जोधपुर

(b) आईआईएम, उदयपुर

(c) राजस्थान वित्त निगम

(d) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सेमारी (उदयपुर)

Answer: B

आईआईएम उदयपुर इनक्यूबेशन सेंटर ने मूनप्रेन्योर के सहयोग से, उद्यमशीलता के विचारों को वास्तविकता में बदलने और सफल उद्यमों के निर्माण की दृष्टि से 12-सप्ताह का आइडिया-टू-स्टार्टअप कार्यक्रम शुरू किया है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को अपने व्यावसायिक विचारों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और ज्ञान प्रदान करना है।

Q6. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह (NGO) का पुरस्कार किस समूह को प्रदान करेंगे?

(a) सारथी ट्रस्ट जोधपुर

(b) वात्सल्य जयपुर

(c) ग्रामीण विकास चेतना संस्थान, बाड़मेर

(d) अर्पण सेवा संस्थान, उदयपुर

Answer: D

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह (NGO) का पुरस्कार अर्पण सेवा संस्थान उदयपुर को प्रदान करेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 17 जून 2023 को चौथा राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान करेंगे।


राजस्थान भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न

Q1. मूंगफली की फसल के लिए किस प्रकार की भूमि अधिक उपयुक्त होती है?

(A) हल्की बलुई

(B) काली मृदा

(C) दोमट मृदा

(D) बालू रेत

Answer: A

Q2. मक्का के लिए कौन-सी मृदा सर्वाधिक उपयुक्त होती है?

(A) काली मृदा

(B) कांप मृदा

(C) बालू मृदा

(D) दोमट मृदा

Answer: D

Q3. अरावली का तारागढ़ शिखर किस जिले में है?

(A) नागौर

(B) सीकर

(C) अजमेर

(D) पाली

Answer: C

Q4. राजस्थान में किस भौतिक प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार है?

(A) पूर्वी मैदान

(B) हाड़ौती पठार

(C) घग्घर मैदान

(D) पश्चिमी मरुस्थल

Answer: D

Q5. राजस्थान के किस जिले का सर्वाधिक क्षेत्र कछारी मृदा का है?

(A) अलवर

(B) धौलपुर

(C) पाली

(D) चुरू

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!