WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

13 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 जून 2023

13 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023

13 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q1. राजस्थान का सबसे बड़ा ट्रोमा सेंटर कहाँ बनाया जाएगा?

(a) मथुरा दास माथुर अस्पताल जोधपुर

(b) अखिल भारतीय राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर

(c) सवाई मान सिंह हॉस्पिटल, जयपुर

(d) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: B

ये भी जरूर पढ़ें: 12 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q2. मुख्यमंत्री ने रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी के उत्कृष्टता केंद्र कहाँ खोले जाने की मंजूरी दी है?

(a) कोटा

(b) जोधपुर

(c) भरतपुर

(d) जयपुर

Answer: C

परम्परागत चिकित्सा प्रणालियों के विकास एवं विस्तार के लिए भरतपुर में रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर खोला जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूनानी चिकित्सा के तहत खोले जाने वाले रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी के उत्कृष्टता केन्द्र को मंजूरी दी है।

Q3. केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा राजस्थान आवसन मंडल के किन प्रोजेक्ट्स को एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरमेंट के लिए सम्मानित किया गया है?

(a) जयपुर चौपाटी

(b) सिटी पार्क, जयपुर

(c) शिक्षक प्रहरी आवास योजना

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा राजस्थान आवसन मंडल के चार सिटीपार्क, कोचिंग हब, जयपुर चौपाटी और शिक्षक प्रहरी आवास योजना प्रोजेक्ट्स को एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरमेंट के लिए सम्मानित किया गया है?

Q4. राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में कितनी खेल अकादमियाँ स्थापित करने हेतु वित्तीय मंजूरी प्रदान की है?

(a) 7

(b) 10

(c) 8

(d) 6

Answer: A

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 7 जिलों में खेल अकादमियों के लिए 14.25 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी दी है। सीकर के कोलिड़ा एवं बांसवाड़ा में फुटबॉल अकादमी, बीकानेर में साईक्लिंग अकादमी, भीलवाड़ा में कुश्ती अकादमी, राजगढ़ (चूरू) में एथलेक्टिस अकादमी तथा बाड़मेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी की स्थापना की जाएगी।

Q5. नई दिल्ली में आयोजित 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में किस खिलाड़ी ने वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता है?

(a) मोनिका चौधरी

(b) कृष्णा पूनिया

(c) केशव बिस्सा

(d) वीर प्रताप सिंह

Answer: C

नई दिल्ली में बीकानेर के केशव बिस्सा ने वेटलिफ्टिंग की हैवीवेट कैटेगरी (102 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग) में कुल 288 किलोग्राम भार उठाते हुए गोल्ड मेडल जीता है। 

भरतुपर के वीर प्रताप सिंह ने ताइक्वांडो में 78 किलोग्राम वर्ग और चुरू की सपना ने कुश्ती में दो रजत पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है।

Q6. भारतीय सेना में ‘नाथूला टाइगर’ के नाम से विख्यात किस पूर्व सैनिक का निधन हो गया है?

(a) मेजर पीरू सिंह

(b) कर्नल बिशनसिंह राठौड़

(c) मेजर शैतान सिंह

(d) नायक भैरो सिंह

Answer: B

1967 के भारत-चीन युद्ध में चीनी सेना की नाक में दम करने वाले नाथुला टाइगर (Nathula Tiger) के नाम से मशहूर हुए कर्नल बिशन सिंह का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। 

कर्नल बिशन ​सिंह का जन्म 10 नवम्बर 1938 को नागौर जिले की नावां तहसील के भगवानपुरा गांव में हुआ। पिलानी के बिरला साइंस कॉलेज से स्नातक करने के बाद 1961 में वे सेना में भर्ती हुए।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!