11 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 11 जून 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 11 जून 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz June 2023
11 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q1. राजस्थान के पहले वर्चुअल स्कूल को किसके द्वारा मान्यता प्रदान की गई है?
(a) डॉ. बी.डी. कल्ला
(b) अशोक गहलोत
(c) जाहिदा खान
(d) उषा शर्मा
Answer: A
राजस्थान के पहले वर्चुअल स्कूल को शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला द्वारा मान्यता प्रदान की गई है।
वर्चुअल स्कूल में स्टूडेंट्स के सिलेबस के अनुसार, शिक्षा प्रदान की जाती है ये ऑनलाइन शिक्षा का एक व्यापक रूप है। इन स्कूलों के माध्यम से स्टूडेंट्स किसी क्लास या किसी लेक्चर को लाइव या रिकॉर्ड कर के देख सकते हैं
ये भी जरूर पढ़ें: 10 June 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ
Q2. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने दैनिक भास्कर समूह की किस पर्यावरण पहल को लॉन्च किया है?
(a) एक पेड़-एक कहानी
(b) घर-घर पेड़
(c) एक पेड़-एक जिंदगी
(d) घर-घर बिजली
Answer: C
मंत्री भूपेंद्र यादव ने दैनिक भास्कर समूह की एक पेड़ एक जिंदगी पहल को लॉन्च किया है।
भास्कर की इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण को हराभरा रखने के साथ ही यह संदेश देना है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवनकाल में कम-से-कम एक पौधा अवश्य लगाए, साथ ही पेड़ बनने तक उसकी देखभाल भी करे। एक साल में एक पेड़ इतनी कार्बन डाइऑसाइड सोख लेता है, जितनी कि एक कार से 26,000 मील चलने के बाद निकलती है।
Q3. अमृतलाल स्टेडियम चैनपुरा को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा, यह किस जिले में स्थित है?
(a) कोटा
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) करौली
Answer: B
राज्य सरकार प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नए खेल मैदानों और अकादमियों का निर्माण करा रही हैं। इसी क्रम में जोधपुर के अमृतलाल स्टेडियम चैनपुरा को अब स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा।
जोधपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसमें सिन्थेटिक ट्रेक, जॉगिंग ट्रेक, स्केटिंग कोर्ट, किड्स प्ले जोन, ओपन व इंडोर जिम सहित अन्य सिविल एवं इलेक्ट्रिक कार्य कराए जाएंगे।
साथ ही, राजसमंद जिले के सरदारपुरा (नाथद्वारा) में कुश्ती अकादमी एवं स्टेडियम का निर्माण होगा।
Q4. तीन दिवसीय मैंगो फेस्टिवल का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) डूंगरपुर
(b) जयपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) बांसवाड़ा
Answer: D
बांसवाड़ा शहर के कुशलबाग मैदान पर तीन दिवसीय मैंगो फेस्टिवल का आयोजन हुआ है। मंत्री अर्जुन बामनिया ने मैंगो फेस्टिवल का उद्घाटन किया।
जिला प्रशासन, कृषि अनुसंधान केंद्र और उद्यान विभाग के तत्वावधान में बांसवाड़ा मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय मैंगो फेस्टिवल में 50 प्रकार के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई है। मैंगो फेस्टिवल का समापन 11 जून को शाम सात बजे होगा।
Q5. हाल ही में किसे मीरा भाषा सम्मान लघु कथा विधा सम्मान दिया गया है?
(a) रति सक्सेना
(b) डॉ. नीना छिब्बर
(c) डॉ. कृति भारती
(d) डॉ. मीरा श्रीवास्तव
Answer: B
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति जोधपुर द्वारा वर्ष 2019-20 का मीरा भाषा सम्मान लघुकथा विधा में जोधपुर नगर की प्रख्यात साहित्यकार डॉ. नीना छिब्बर को उनकी लघुकथा 'बदलते रंग' के लिए प्रदान किया गया।
Q6. भारत ने किस देश के साथ मिलकर ‘50 स्टार्ट-अप एक्सचेंज प्रोग्राम’ लॉन्च किया है?
(a) म्यांमार
(b) भूटान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
Answer: D
भारत और बांग्लादेश ने अपने संबंधों की मजबूती दर्शाते हुए '50 स्टार्ट-अप एक्सचेंज प्रोग्राम' लॉन्च किया है। इस कार्यक्रम के तहत बांग्लादेश के पचास स्टार्टअप्स और भारत के पचास स्टार्टअप्स एक-दूसरे के देश में यात्राएं करेंगे और साझा सहयोग को विस्तार देंगे।