Monthly Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान करेंट अफेयर्स जून 2023

Monthly Rajasthan Current Affairs June 2023 I राजस्थान करेंट अफेयर्स जून 2023: इस पोस्ट में राजस्थान राज्य से सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2023 से पूछे जाने वाले प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान समसामयिकी एवं समाचार को सूचीबद्ध किया गया हैं। जो RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।

राजस्थान करेंट अफेयर्स जून 2023

बांझ आमली (बारां) राजस्थान का 27वाँ कंजर्वेशन रिजर्व

  • बारां जिले के किशनगंज क्षेत्र स्थित बांझआमली को राजस्थान का 27वाँ कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया है।
  • बांझ आमली कंजर्वेशन रिजर्व 14 हजार 621 हैक्टेयर में फैला हुआ। बांझ आमली बारां जिले का 5वां कंजर्वेशन रिजर्व है। यहां वन और वन्यजीव संरक्षित होंगे।

आँधी गाँव राजस्थान का पहला जीरो वेस्ट विलेज

  • आँधी गाँव राजस्थान का पहला गांव होगा, जहां सॉलिड वेस्ट और ग्रे वाटर को एक साथ ट्रीट किया जाएगा। आगामी तीन सालों में यह गांव जीरो वेस्ट बन जाएगा।
  • घरों के साथ-साथ हॉस्पिटल का वेस्ट वाटर भी ट्रीट करके रियूज होगा। इसके लिए बाहरी के बजाय ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल करते हुए एसटीपी प्लांट लगाए जाएंगे।
  • यहां तक की केना इंडिका पौधे के जरिए पानी फिल्टर होगा। एलपीजी की जगह बायोगैस से मिड-डे मील बनाया जाएगा।
  • आंधी गांव में पूरी तरह से यह बदलाव डिपार्टमेंट साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी के एक प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट ट्रांसफोर्मिंग आंधी विलेज टू जीरो वेस्ट मॉडल यूजिंग ग्रीन टेक्नोलॉजी इंटरवेंशन है।
  • 21 मार्च 2022 में यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ था।

राजसमंद के गाँव मोलेला में बनेगा शिल्पग्राम

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मिट्टी से लोक देवी-देवताओं की मूर्तियाँ बनाने में अंतर्राष्ट्रीय पहचान रखने वाले राजसमंद ज़िले के खमनोर तहसील में स्थित मोलेला गाँव में शिल्पग्राम (शिल्पबाड़ी) की स्थापना व अन्य कार्यों के लिये 2.55 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।
  • शिल्पबाड़ी में सेमिनार हॉल, प्रदर्शनी हॉल, कैफेटैरिया व अन्य सुविधाएँ भी विकसित होंगी।  
  • मोलेला गाँव के मृण शिल्पकार लोक देवी-देवताओं का माटी में रूपांकन करते हैं। इन्हें मेवाड़ के साथ ही गुजरात व मध्य प्रदेश की सीमाओं के आदिवासी गाँवों के लोग खरीदते हैं।
  • टेराकोटा कला राजस्थान की प्रसिद्ध हस्तकलाओं में से एक है। लाल मिट्टी को पकाकर सजावटी सामान बनाने की कला टेराकोटा कला कहलाती है।
  • मिट्टी की फड़ व मांदल नामक वाद्य यंत्र का निर्माण भी मोलेला गाँव में होता है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जून 2023

जल जीवन मिशन कनेक्शन में राजस्थान 12वें स्थान पर

  • राजस्थान के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने बताया कि जल जीवन मिशन में अभी तक कुल कनेक्शन का आँकड़ा 42.14 लाख को पार कर राजस्थान देश में 12वें स्थान पर पहुँच गया है।
  • जलदाय मंत्री ने बताया कि जल जीवन मिशन में अभी तक 16 हज़ार 36 करोड़ रुपए खर्च कर व्यय के मामले में प्रदेश दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। मिशन के तहत चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 1521 करोड़ रुपए व्यय किये जा चुके हैं।
  • राजस्थान ने अब तक के सर्वाधिक जल कनेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 31 मार्च को एक दिन में 27 हज़ार 470 कनेक्शन किये थे।
  • वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 14 लाख 13 हज़ार 679 जल कनेक्शन किये जा चुके हैं। चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में कुल 4.75 लाख कनेक्शन का लक्ष्य है, जिसमें से 31 मई तक 3.05 लाख कनेक्शन हो चुके हैं।
  • वित्तीय वर्ष 2022-23 के जल जीवन मिशन के तय लक्ष्यों को हासिल करने वाले श्रेष्ठ 5 ज़िलों में झालावाड़ ने 76 प्रतिशत, भीलवाड़ा ने 71, कोटा ने 69, चित्तौड़गढ़ ने 66 एवं उदयपुर ने 66 प्रतिशत प्रगति दर्ज की। प्रदेश में कुल 7 ज़िलों ने 50 फीसदी से अधिक जल कनेक्शन का लक्ष्य हासिल किया है।

सिरोही के दुदीया तालाब का होगा सौन्दर्यीकरण – मुख्यमंत्री ने दी 2.21 करोड़ रुपए की स्वीकृति

  • पर्यटन विभाग सिरोही जिले के दुदीया तालाब का सौन्दर्यीकरण करेगा। इसके साथ ही, जिले के इस्बोर महादेव मंदिर के पास घाट का निर्माण कार्य भी किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 2.21 करोड़ रूपए की मंजूरी दी है।
  • इस स्वीकृत राशि से दुदीया तालाब के घाट का निर्माण, फाउंटेन विद स्टैच्यू, चबूतरा, मुख्य दीवार, पेचिंग वर्क, रेलिंग, रोड लाइट सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। इनमें 1.62 करोड़ रूपए की लागत आएगी।
  • सिरोही जिले के इस्बोर महादेव (पोसितरा ग्राम पंचायत सनपुर) मंदिर के पास घाट पर मुख्य दीवार, चबूतरा, प्रतिमाएं, रेलिंग, चेक डेम निर्माण एवं सौन्दर्यकरण सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। इनमें 59.48 लाख रूपए व्यय होंगे।

राजस्थान में सरकारी कर्मियों को 25 वर्ष की सेवा पूरी करने पर मिलेगा पूर्ण पेंशन

  • अशोक गहलोत कैबिनेट ने राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1996 में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
  • इससे कर्मचारियों को 28 साल की आवश्यक सर्विस के स्थान पर 25 वर्ष की सेवा पूरी कर सेवानिवृत होने पर ही पूर्ण पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • इसके अलावा, 75 वर्ष के पेंशनर और पारिवारिक पेंशनर को 10 फीसदी अतिरिक्त पेंशन भत्ता हासिल होगा।
  • कर्मचारी या पेंशनर की मृत्यु की स्थिति में उनके विवाहित निःशक्त पुत्र/पुत्री और 12,500 रुपये प्रतिमाह तक की आय वाले पात्र सदस्यों को भी पारिवारिक पेंशन का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • इस संशोधन की अधिसूचना एक अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी।

राजस्थान आवासन मंडल को मिले 4 और प्रतिष्ठित अवार्ड

  • 10 जून, 2023 को दिल्ली स्थित एपी शिंदे सिंपोजियम में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को 4 राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड प्राप्त हुए।
  • शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई आईबीसी (इंडियन बिल्डिंग्स कांग्रेस) ने मंडल के 4 प्रोजेक्ट्स सिटीपार्क, कोचिंग हब, जयपुर चौपाटी और शिक्षक प्रहरी आवास योजना को एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट के लिये सम्मानित किया।
  • प्रताप नगर में बना कोचिंग हब देश का पहला ऐसा संस्थान है, जहाँ अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन में निजी कोचिंगें एक साथ संचालित होने को हैं।
  • प्रताप नगर और मानसरोवर में स्थापित चौपाटी के लजीज क्यूजीन और व्यंजनों के तो शहरवासी दीवाने हैं। चौपाटियों के शुरुआती 5 महीनों में अधिकतम फुटफाल के लिये दो अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं। चौपाटियों पर चलने वाला लाइव बैंड आगंतुकों के खास आकर्षण का केंद्र रहा है।
  • इनके अलावा प्रदेश में शिक्षक और कांस्टेबल के लिये पहली बार बनी आवास परियोजना रही, जहाँ रहवासियों को स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स अरेना, कम्युनिटी एरिया, लैंड स्कैपिंग तथा अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई।


झालावाड़, बूंदी बाँसवाड़ा में सिंचाई परियोजनाओं के लिये 156.13 करोड़ रुपए स्वीकृत

  • 8 जून, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सिंचाई तंत्र को सुदृढ़ बनाने हेतु जल संसाधन विभाग से संबंधित 5 विकास कार्यों हेतु 156.13 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।
  • इस राशि से झालावाड़ ज़िले में राजगढ़ मध्यम सिंचाई परियोजना में फव्वारा पद्धति के विकास कार्य, घुघवा लघु सिंचाई परियोजना में निर्माण कार्य तथा गागरीन सिंचाई परियोजना में आवश्यक सिंचाई सुविधा के कार्य कराए जाएंगे।
  • इसके साथ ही बूंदी ज़िले में उतराना माइक्रो लिफ्ट सिंचाई परियोजना में निर्माण कार्य तथा बाँसवाड़ा ज़िले के कूपड़ा गाँव में अनास नदी पर एनिकट का निर्माण कराया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।

भरतपुर में रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर खोला जाएगा

  • परम्परागत चिकित्सा प्रणालियों के विकास एवं विस्तार के लिए भरतपुर में रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर खोला जाएगा।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूनानी चिकित्सा के तहत खोले जाने वाले रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी के उत्कृष्टता केन्द्र को मंजूरी दी है। साथ ही केंद्र के संचालन के लिए 11 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है।
  • जिसमें प्रमुख चिकित्साधिकारी यूनानी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी यूनानी ग्रेड-प्रथम, लेबोरेट्री टेक्नीशियन और कनिष्ठ सहायक का 1-1 पद, चिकित्साधिकारी यूनानी के 2, कनिष्ठ यूनानी नर्स या कम्पाउंडर के 5 पदों सहित कुल 11 नवीन पद शामिल हैं।
  • इसके अलावा केंद्र के लिए 10 लाख रुपए लागत से आवश्यक फर्नीचर एवं उपकरणों की खरीद की जाएगी।

राजस्थान के 13 शहरों में विकसित होंगे ‘ग्रीन लंग्स’

  • 25 जून, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 13 शहरों में ‘ग्रीन लंग्स’ विकसित करने के लिये 19 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
  • उक्त राशि से 13 शहरों के आसपास वन क्षेत्रों का विकास किया जाएगा।
  • स्वीकृति के अनुसार, अलवर के मूंगस्का, चूरू के राजगढ़, चित्तौड़गढ़ के मंगलवाड़, राजसमंद के नाथद्वारा व गणेश टेकड़ी एवं उदयपुर के रिसाला में 2-2 करोड़ रुपए तथा बारां के खैरखेड़ी, बांसवाड़ा के श्यामपुरा, चित्तौड़गढ़ के किला ब्लॉक, दौसा के नीलकंठ महादेव, जयपुर के कानोता बांध, राजसमंद के बांदरिया मगरा एवं टोंक के कच्चा बांध क्षेत्र में 1-1 करोड़ रुपए की लागत से वन क्षेत्रों का विकास कर आमजन के लिये खोला जाएगा।
  • मुख्यमंत्री के इस निर्णय से इन शहरों में आमजन को शुद्ध वातावरण एवं हरियाली मिलेगी और पर्यावरण संरक्षण भी हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

राजस्थान को मिला जैम एक्सीलेंसी अवार्ड

  • 26 जून 2023 को नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में क्रेता विक्रेता गौरव सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मान समारोह में राजस्थान को जैम एक्सीलेंसी अवार्ड दिया गया।
  • राजस्थान को जैम पोर्टल के माध्यम से एससी/एसटी उपक्रमियों को उनके उत्पादों के क्रय आदेश दिलाने के बेहतर कार्य के लिए सिल्वर पुरस्कार प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजस्थान को सिल्वर पुरस्कार दिया। विभाग की ओर से अतिरिक्त निदेशक एस एस शाह ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
  • सम्मान समारोह में केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजस्थान को सिल्वर पुरस्कार दिया।

5 जुलाई से होगा राजस्थान युवा महोत्सव  का आयोजन

  • राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन 5 से 25 जुलाई तक ब्लॉक स्तर पर, 26 जुलाई से 10 अगस्त तक जिला स्तर पर तथा 20 से 22 अगस्त तक राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
  • राजस्थान युवा बोर्ड : प्रशासनिक सुधार विभाग के आदेश दिनांक 25 जनवरी 2003 के द्वारा राज्य में युवा बोर्ड के गठन का आदेश जारी किया गया। बोर्ड में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत अध्यक्ष, अधिकतम 12 गैर सरकारी सदस्यों व 8 पदेन सदस्यों का प्रावधान है। बोर्ड का कार्यकाल 3 वर्ष अथवा मनोनयन वापिस लेने तक रहेगा।
  • राजस्थान युवा बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन – सीताराम लांबा

फिरदोस कायमखानी

  • राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा (शाहपुरा) जिले की जलपरी फिरदोस कायमखानी भारतीय टीम में चयन हुआ है वे अब 28 जुलाई 2023 से 8 अगस्त 2023 ट्रक चीन के चोंगड शहर मैं आयोजित होने वाली यूनिवर्सिटी गेम्स मैं भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
  • जैन विश्वविद्यालय बेंगलुरु में आयोजित गेम्स ट्रायल में सफलता प्राप्त करने के बाद फिरदोस का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की भारतीय टीम में हुआ है।

झरना कुमावत

  • झीलों की नगरी उदयपुर की अंतरराष्ट्रीय ओपन वाटर स्विमर झरना कुमावत ने यूनाइटेड किंगडम के उत्तरी इंग्लैंड की लेक कोनिस्टन में 3 घंटे 15 मिनट एन्ड टू एन्ड स्विमिंग कर 8.3 किलोमीटर का सफर बिना रुके पार कर एक नया कीर्तिमान बनाया।
  • झरना इंग्लैंड में नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए कॉन्ट्रेक्ट मैनेजर के पद पर कार्य कर रही। भारतीय मूल की 39 वर्षीय झरना कुमावत पिछले 13 सालों से यूके में रहती है।

शॉर्ट फिल्म ‘लास्ट गेस्प’ को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म पुरस्कार

  • न्यूयॉर्क में आयोजित हुये एस.डबल्यू. आई. एफ.एफ में जयपुर के जानेमाने थियेटर आर्टिस्ट अनिल मारवाड़ी की शॉर्ट फिल्म लास्ट गेस्प को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।
  • शॉर्ट फिल्म लास्ट गेस्प तंबाकु निषेध पर बनी है।
  • फिल्म के प्रोडॅयुसर रोहित रावत ने बताया कि इस फेस्टिवल में कुल 13868 फिल्में 120 देशो से आई। जिसमें भारत से केवल दो लघु फिल्मों का चयन किया गया।

ऑपरेशन वज्र प्रहार अभियान

  • राजस्थान में हिस्ट्र्रीशीटर माफियाओं और आदतन अपराधियों पर लगाम कसने के लिए जयपुर पुलिस मुख्यालय प्रदेश भर में ऑपरेशन वज्र प्रहार शुरू किया है।

मिशन बुनियाद

  • मिशन बुनियाद डिजिटल लर्निंग का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यार्थी के समझने की क्षमता के आधार पर उसे व्यक्तिगत पढ़ने की सामग्री, सॉफ्टवेयर द्वारा प्रदान की जाती है, जिससे बच्चे स्वयं अपना मूल्यांकन कर सकते हैं।
  • मिशन बुनियाद को राजस्थान सरकार द्वारा चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन (CIFF), कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन (पीरामल फाउंडेशन), जी.डी.आई. पार्टनर्स तथा कोंन्वेजीनियस के सहयोग से शुरू किया गया है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करके, विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता बढ़ाना, जेंडर गैप कम करना, ड्राप आउट रेट कम करना है। इसके माध्यम से प्रदेश के लगभग 20 लाख विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।

36 न्याय क्षेत्रों में होगी वल्नरेबल विटनस डिपोजिशन सेंटर्स की स्थापना

  • 27 जून, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 36 न्याय क्षेत्रों के मुख्यालयों पर वल्नरेबल विटनस डिपोजिशन सेंटर्स की स्थापना की स्वीकृति दी है।
  • वल्नरेबल विटनस डिपोजिशन सेंटर्स की स्थापना से प्रदेश में बाल एवं यौन अपराधों के पीड़ितों एवं अन्य संवेदनशील गवाहों को सुरक्षित वातावरण में गवाही की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
  • मुख्यमंत्री ने सेंटर्स की स्थापना के लिये 9.56 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।

प्रदेश में तटरक्षक मेडल से अलंकृत सैनिकों को भी मिलेगा सुविधाओं का लाभ

  • 28 जून, 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में आवश्यक स्वीकृति प्रदान की है।
  • प्रदेश में अब तटरक्षक मेडल से अलंकृत सैनिकों को भी राजस्थान शौर्य पुरस्कार (नकद पुरस्कार और भूमि अनुदान) नियम 1966 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा देय सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
  • प्रस्ताव के अनुसार, राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल (वीरता) धारकों को 6 लाख रुपए नकद एवं 25 बीघा सिंचित भूमि या भूमि के एवज में 25 लाख रुपए नकद दिए जाएंगे।
  • इसी प्रकार, तटरक्षक मेडल (वीरता) धारकों को 30 हजार रुपए नकद एवं 25 बीघा सिंचित भूमि या भूमि के एवज में 25 लाख रुपए नकद राशि दी जाएगी। पदक धारकों को ये लाभ 26 जनवरी, 1990 से देय देय होगे।
  • उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की थी।

भरतपुर के डीग में स्थापित होगा संग्रहालय

  • 29 जून, 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भरतपुर के डीग में संग्रहालय स्थापित करने के लिए 4.21 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया है।
  • प्रस्ताव के अनुसार, भरतपुर राजवंश के इतिहास को प्रदर्शित करती गैलेरी, महाराजा सूरजमल गैलेरी, आर्म्स गैलेरी, मूर्ति गैलेरी, उत्खनन गैलेरी, कला एवं संस्कृति गैलेरी, ब्रजमंडल गैलेरी, पेंटिंग गैलेरी सहित कुल 8 गैलेरी का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, डीग किला क्षेत्र में मुख्य द्वार से संग्रहालय भवन तक हाई मास्ट लाइट, सोलर लाइट, जल आपूर्ति संबंधी कार्य, पर्यटकों की सुविधा के लिए आवागमन तथा अन्य विकास कार्य भी करवाए जाएंगे।
  • श्री गहलोत के इस निर्णय से पर्यटकों को डीग किले के साथ-साथ भरतपुर के राजवंश, ब्रज की कला एवं संस्कृति, प्राचीनकाल के हथियारों सहित विभिन्न जानकारियां एक ही स्थान पर मिल सकेंगी।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

Leave a Comment

x