(A) फलौदी
(B) राजगढ़
(C) पोकरण
(D) लूणकरणसर
Answer: D
भारत की पहली जैतून तेल रिफाइनरी राजस्थान के बीकानेर जिले के लूनकरणसर में 3 अक्टूबर, 2014 को स्थापित की गई है।
इस रिफाइनरी से उत्पादित जैतून का तेल ‘राज जैतून तेल’ (RaJ Olive Oil) ब्राण्ड नाम से चिन्हित किया जाएगा।
जैतून ओलिएसी कुल का एक वृक्ष है। इसका वैज्ञानिक नाम ‘ओलेया यूरोपया’ (Olea Europaea) है।
इसके लिए लूनकरणसर में करीब छह हैक्टेयर में जैतून के 11 हजार पौधे लगे हैं। राजस्थान के बीकानेर, अलवर, श्रीगंगानगर तथा नागौर जिलों में जैतून की खेती हो रही है।
राजस्थान में पैदा हो रहे जैतून के फलों को लूनकरणसर स्थित रिफाइनरी में भेजा जाएगा जहां तेल निकाला जाएगा। जैतून का तेल मधुमेह और हदय रोग के लिए उपयोगी माना जाता है
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान में राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना (NLCP)