राजस्थान के चार जिलों में खुलेंगे ब्लड बैंक: 13 मई, 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के चार जिलों के चिकित्सालयों में ब्लड बैंक स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
प्रमुख बिंदु
- राज्य सरकार प्रदेश के चार जिलों के चिकित्सालयों में ब्लड बैंक खोलेगी। इनमें, चित्तौड़गढ़ के बेंगू, हनुमानगढ़ के नोहर, नागौर के जायल स्थित उप जिला चिकित्सालय और झुंझनूं के नवलगढ़ स्थित जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना होगी।
- साथ ही, प्रत्येक चिकित्सा केंद्र में चिकित्सा अधिकारी का एक पद, लैब टेक्नीशियन के 3 पद और लैब सहायक के 2 पदों सहित कुल 24 नवीन पदों के सृजन को भी स्वीकृति दी है।
- प्रत्येक ब्लड बैंक में आवश्यक होने पर 55 लाख रुपए लागत से निर्माण कार्य कराए जाएंगे। उपकरण खरीदने के लिए 22 लाख रुपए व्यय होंगे।
- उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में ब्लड बैंक स्थापना के लिए घोषणा की थी।