RPSC RO/EO Important MCQ 2023: यह प्रश्न पत्र RPSC REVENUE OFFICER GRADE-II & EXECUTIVE OFFICER GRADE-IV (DEPARTMENT OF LOCAL SELF GOVERNMENT) भर्ती परीक्षा-2022 के पाठ्यक्रम के अनुसार है।
RPSC RO/EO परीक्षा 2023 का आयोजन 14 मई 2023 को किया जाएगा।
RPSC RO/EO Important Question 2023
Q1. जानकीलाल भांड किस कला के प्रसिद्ध कलाकार है?
(A) फड
(B) तमाशा
(C) ख्याल
(D) स्वांग
Answer: D
Q2. कौपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान का जिला, जो पूर्णतः Bwh जलवायु प्रकार की श्रेणी में आता है, वह है
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) बाडमेर
Answer: B
Q3. भाखडा-नांगल बहुउद्देशीय नदी परियोजना में राजस्थान की हिस्सेदारी कितनी है?
(A) 17.5 %
(B) 22.2 %
(C) 23.3 %
(D) 15.2 %
Answer: D
Q4. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार राजस्थान में वह जिला जहाँ जनसंख्या घनत्व राज्य में द्वितीय सर्वाधिक रहा है –
(A) कोटा
(B) अलवर
(C) दौसा
(D) भरतपुर
Answer: D
- जयपुर- 595 (प्रति वर्ग कि.मी.)
- भरतपुर – 503 (प्रति वर्ग कि.मी.)
राजस्थान का जनसंख्या घनत्व – 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. 2001 की जनसंख्या घनत्व (165 ) से 35 अधिक है
Q5. ’धोलीदूब’ राजस्थान के किस संत से संबंधित है?
(A) संत पीपा
(B) संत रामचरण
(C) संत लालदास
(D) संत चरण दास
Answer: C
लालदासी सम्प्रदाय के प्रवर्तक लालदालालदास जी का जन्म 1540 ई में अलवर जिले के धौलीदूब गाँव में हुआ था. इनके पिता का नाम चांदमल और माता का नाम समदा था ये जाति से मेव थे।
Q6. संत पीपा के बचपन का नाम क्या था?
(A) प्रतापसिंह
(B) प्रहलाद
(C) संत कुमार
(D) जोरावर सिंह
Answer: A
गागरोण के राजा कड़ावा राव खिंची के यहां 1425 ई. में जन्मे पीपाजी के बचपन का नाम प्रतापसिंह था। दर्जी समुदाय के लोग संत पीपा जी को आपना आराध्य देव मानते हैं। पीपा जी ने अपना अंतिम समय टोंक के टोडा गाँव में बिताया था और वहीं पर चैत्र माह की कृष्ण पक्ष नवमी को इनका निधन हुआ, जो आज भी ‘पीपाजी की गुफ़ा‘ के नाम से प्रसिद्ध है।
Q7. जैन तीर्थस्थल रणकपुर मंदिर के प्रमुख शिल्पकार कौन थे?
(A) वास्तुपाल
(B) देपाक
(C) मण्डन
(D) तेजपाल
Answer: B
Q8. लाल जयदयाल और मेहराब खाँ ने कहाँ 1857 ई. के विद्राह का नेतृत्व किया?
(A) एरिनपुरा
(B) नसीराबाद
(C) कोटा
(D) भरतपुर
Answer: C
Q9. ’भाथी खत्री’ किस लोक देवता को संदर्भित करता है?
(A) तेजाजी
(B) कल्लाजी
(C) हडबुजी
(D) मल्लीनाथजी
Answer: B
Q10. गरासिया जनजाति का प्रमुख नृत्य कौन सा है?
(A) घुड़ला नृत्य
(B) गैर नृत्य
(C) गवरी नृत्य
(D) वालर नृत्य
Answer: D
Q11. ’तिमणिया’ नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
(A) गर्दन
(B) कान
(C) सिर
(D) नाक
Answer: A
Q12. आहड़ के वराह मन्दिर का निर्माण किसने करवाया?
(A) खुम्माण – तृतीय
(B) अल्लट
(C) कालभोज
(D) नरवाहन
Answer: B
Q13. मुख्यमंत्री ने कहाँ NCC अकेडमी खोलने की घोषणा की है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) अजमेर
(d) उदयपुर
Answer: B
Q14. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत राजस्थान के किस प्रशासनिक स्तर पर स्टेडियम बनाने का प्रावधान है?
(a) जिला स्तर पर
(b) पंचायत स्तर पर
(c) ब्लॉक स्तर पर
(d) संभाग स्तर पर
Answer: C
गहलोत सरकार के बजट में खेलों के लिए सबसे बड़ी घोषणा हुई ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम बनाने की है। यह ऐसी घोषणा है जिससे पूरे राजस्थान में एक तरह से खेलों का माहौल बनेगा।
Q15. स्मार्ट सिटी मिशन योजना में राजस्थान ने पूरे देश में कौनसा स्थान प्राप्त किया है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Answer: B
Q16. 39 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले ललित कुमार का संबंध किस जिले से है?
(a) भरतपुर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) झुंझुनू
Answer: A
Q17. खेलो इंडिया विमेंस नेशनल रैंकिंग तीरंदाजी में किस खिलाड़ी ने महिलाओं की रिकर्व स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अवनि लेखरा
(b) दीपिका कुमारी
(c) सविता पूनिया
(d) कविता सिहाग
Answer: B
Q18. राज्य कृषि मंत्री ने ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के तहत किस अभियान की शुरुआत की है?
(a) मेरी पॉलिसी मेरे हाथ
(b) उद्योग लगाओ आय बढ़ाओ
(c) आत्मनिर्भर कृषि
(d) किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी
Answer: A
18 फरवरी, 2023 को राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने ग्राम पंचायत कालख, जोबनेर (जयपुर) में किसानों को पीएम फसल बीमा योजना की पॉलिसियां वितरित कर ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान का शुभारम्भ किया।
Q19. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा-173 में प्रावधान है
(a) परियोजना बनाने
(b) स्कीम बनाने
(c) परियोजना व स्कीम की विषयवस्तु
(d) उपरोक्त् सभी
Answer: D
Q20. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अंतर्गत नगरपालिका उपाध्यक्ष अपना त्यागपत्र देगा
(a) निर्वाचन आयोग को
(b) अध्यक्ष को
(c) राज्य सरकार को
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: B
Q21. बेंगती गाँव (फलौदी) में किस लोक देवता का मुख्य मंदिर स्थित है?
(a) तल्लीनाथजी
(b) हड़बूजी
(c) पाबूजी
(d) मल्लीनाथजी
Answer: B
Q22. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा में कर अधिरोपित करने की प्रारम्भिक प्रक्रिया का प्रावधान है?
(a) धारा-105
(b) धारा-106
(c) धारा-107
(d) धारा-108
Answer: D
Q23. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा-108 के अधीन कार्य होंगे
(a) व्यक्तियों या सम्पत्ति या दोनों को दायी बनाने का प्रस्ताव
(b) दर का निर्धारण
(c) प्रारूप नियम को प्रथम अनुसूची में दिए प्रारूप में एक नोटिस के साथ प्रकाशित
(d) उपरोक्त सभी
Answer: D