Rajasthan Current Affairs MCQ 8 May 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 8 May 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 8 मई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 8 मई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs May 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz May 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 8 May 2023

Q1. राजस्थान के पहले सेंटर ऑफ जिनोमिक्स एक्सीलेंस की शुरुआत कहा पर की गई है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) बीकानेर

(d) उदयपुर

Answer: B

राजस्थान के पहले सेंटर ऑफ जिनोमिक्स एक्सीलेंस की शुरुआत जयपुर के एपेक्स हॉस्पिटल में 3 मई 2023 से की गई है। पूना की जिनसिको हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से इस सेंटर को शुरू किया गया है।

इस सेंटर पर डीएनए टेस्टिंग की अत्याधुनिक तकनीक जीनोमिक्स के जरिए किसी व्यक्ति के शरीर का कल्चर और कांस्टीट्यूशन की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इसकी मदद से बीमार व्यक्ति के शरीर को दी जा सकने वाली मेडिसिन की मात्रा एवं दवाई का प्रकार ज्ञात किया जा सकता है।

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 6 May 2023

Q2. 6 मई 2023 को भारतीय सेना के युद्ध टैंक टी-55 का महाराणा प्रताप स्मारक मोती मगरी पर उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

(a) अशोक गहलोत

(b) कलराज मिश्र

(c) अशोक चांदना

(d) द्रौपदी मुर्मू

Answer: B

6 मई, 2023 को राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने उदयपुर में भारतीय सेना द्वारा प्रताप स्मारक स्थल पर उपहार में प्रदत्त युद्धक टैंक टी 55 का भव्य अनावरण किया। 

यह युद्ध टैंक टी-55 भारतीय सेना के जज्बे का प्रतीक है, जो भावी पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करता रहेगा।

Q3. बीकानेर भुजिया की तर्ज पर जोधपुरी बाजरे का भुजिया किसके संस्था द्वारा तैयार किया गया है?

(a) काजरी, जोधपुर

(b) MNIT जयपुर

(c) MBM, जोधपुर

(d) कृषि अनुसंधान, जयपुर

Answer: A

केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) ने बीकानेर के मोठ के भुजिया की तर्ज पर जोधपुर में बाजरे का भुजिया तैयार किया है।

बाजरे के साथ थोड़ा सा मूंग मिलाकर इसे पोष्टिक बनाया गया है।

Q4. राज्य की पहली महिला न्यूरोफिजिशियन कौन है जिन्हें “फैलो ऑफ इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी 2023″ के लिए चयनित किया गया?

(a) डॉ मीनू बेरीवाल

(b) डॉ भावना शर्मा

(c) डॉ. शीनू झावर

(d) डॉ कृति भारती

Answer: B

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ भावना शर्मा को उल्लेखनीय कार्य करने पर “फैलो ऑफ इंडियन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी 2023″ के लिए चयनित किया गया ।

Q5. राजस्थान में पैट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस के कितने ब्लॉक है?

(a) 12

(b) 9

(c) 10

(d) 15

Answer: C

Leave a Comment

x