श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में पक्के खालों के निर्माण के लिए 462 करोड़ रुपए स्वीकृत: 06 मई, 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में पक्के खालों के निर्माण के लिए 462 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।
मुख्य बिंदु
- श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों में पक्के खालों का निर्माण कराया जाएगा। इन जिलों में 1 लाख 32 हजार हैक्टेयर कमांड क्षेत्र में कार्य होंगे, जिनमें 3 वर्षों में 462 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
- उक्त स्वीकृति के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 112 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे जलधाराएं एवं भूमिगत नालियों का कार्य शीघ्र हो सकेगा। इससे पानी की बचत होगी और खेतों को अधिक पानी मिलेगा।
- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में भाखड़ा सिंचाई परियोजना के मरम्मत कार्य को लेकर घोषणा की गई थी।