WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 29 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 29 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 29 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 29 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 29 April 2023

Q1. राष्ट्रपति ने राजस्थान की किस महिला को ‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023 से सम्मानित किया है?

(a) गायत्री देवी यादव

(b) बतूल बेगम

(c) गीता सामोता

(d) डॉ. कृति भारती

Answer: A

जल शक्ति मंत्रालय ने ग्रामीण जल और स्वच्छता क्षेत्र की महिला चैंपियनों को सम्मानित करने हेतु "स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023" का आयोजन किया।
"जल शक्ति अभियान: कैच द रेन" 2023 की "पीने ​​के जल की स्रोत स्थिरता" विषय के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

36 महिला WASH/वॉश चैंपियंस को 'स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023' से सम्मानित किया गया है।

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 27 April 2023

Q2. राज्य सरकार द्वारा 500₹ गैस सिलेंडर योजना को क्या नाम दिया गया है?

(a) राजीव गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

(b) उज्ज्वला गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

(c) इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

(d) महंगाई राहत गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

Answer: C

राजस्थान में सरकार महंगाई राहत कैंप के जरिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की गारंटी दे रही है। इसके लिए इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद उपभाेक्ता को ​1150 रुपए से अधिक कीमत वादा गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपए में मिलेगा

Q3. सीकर के किस युवा तैराक ने एशियन गेम्स व विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है?

(a) योग्या सिंह

(b) आर्यन नेहरा

(c) युग चेलानी

(d) अंकित सिंह राठौड़

Answer: B

राजस्थान मूल के युवा तैराक आर्यन नेहरा ने एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आर्यन ने अमरीका के शिकागो में आयोजित टायर प्रो स्विम सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 800 व 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में क्वालीफाइंग मार्क हासिल किया।

Q4. राजस्थान में आरंभिक खोज में दुर्लभतम खनिज ‘रेयर अर्थ एलिमेंट’ के भण्डार कहाँ मिले हैं?

(a) बाड़मेर, जालोर, पाली व उदयपुर

(b) नागौर, जोधपुर, सीकर व झुंझुनूँ

(c) जयपुर, अलवर, सीकर व चूरू

(d) भरतपुर, धौलपुर, टोंक व सवाई माधोपुर

Answer: A

राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, पाली और उदयपुर के आसपास के क्षेत्रों में दुर्लभतम खनिज रेयर अर्थ एलिमेंट का भंडार होने का अनुमान है। आरंभिक खोज में प्रदेश के इन क्षेत्रों में कार्बोनाइट और माइक्रोग्रेनाइट चट्टानों में बस्तनासाइट, ब्रिटेलाइट, सिंची साइट और जेनोटाइम रेयर अर्थ एलिमेंट्स का भंडार होने का पता चला है।

Q5. राजस्थान की किस खिलाड़ी को ‘एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप प्रतियोगिता’ के लिए भारतीय टीम में चयनित किया गया है?

(a) सिद्धि शर्मा

(b) भूमिका पहाड़िया

(c) राहुल डागर

(d) तनिष्क पटवा

Answer: D

उदयपुर की लाड़ली तनिष्क पटवा ने खेल में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए भारतीय टीम में प्रवेश किया है। तनिष्क कयाकिंग और कैनोइंग की खिलाड़ी हैं और राजस्थान की ओर से इस खेल में भारतीय टीम में शामिल होने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। 

तनिष्क भारतीय टीम में शामिल होकर उज्बेकिस्तान में होने वाली वाटर स्पोर्ट्स एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में खेलती नजर आएंगी।

तनिष्क ’खेलो इंडिया’ में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। 

Q6. 28 अप्रैल, 2023 को कहाँ मेगा जॉब फेयर-2023 का आयोजन किया जा रहा है?

(a) भरतपुर

(b) जोधपुर

(c) बाँसवाड़ा

(d) जयपुर

Answer: C

राजस्थान मेगा जॉब फेयर 2023 का आयोजन बांसवाड़ामें 28 अप्रैल 2023 को हो रहा है। इसमें 400 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं। यह कंपनियां महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विभिन्न सेक्टर में रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।

Q7. ’राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना’ के अंतर्गत आय सीमा को 8 लाख रुपये वार्षिक से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?

(a) 20 लाख रुपये वार्षिक

(b) 15 लाख रुपये वार्षिक25

(c) 12 लाख रुपये वार्षिक

(d) 25 लाख रुपये व इससे अधिक वार्षिक

Answer: D

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस' योजना में 8 लाख रुपए से कम पारिवारिक आय वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसमें 25 लाख रुपए तक पारिवारिक आय वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें छात्राओं के लिये 30 प्रतिशत सीट आरक्षित है। इसके लिये विद्यार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!