14 अप्रेल, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग (आरआईएएल) के लिए 421 करोड़ रुपए का वित्तीय प्रावधान के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
मुख्य बिन्दु
- श्री गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में उन्नत तकनीक युक्त युवा शक्ति उपलब्ध होगी।
- इस राशि में 180 करोड़ रुपए से भवन निर्माण, 145 करोड़ रुपए से विभिन्न नवाचार एवं अनुसंधान केन्द्रों/स्कूलों की स्थापना, 7 करोड़ रुपए से आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे।
- साथ ही, भवन रख-रखाव हेतु आगामी 4 वर्षों में 20 करोड़ रुपए तथा आगामी 5 वर्षों में आरआईएएल के संचालन के लिए 69 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
- युवाओं, उद्योगों, एमएसएमई एवं स्टार्ट-अप्स को इलेक्ट्रोनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग, मेडिकल टेक्नोलाॅजी, क्लाइमेट टेक्नोलाॅजी एवं एग्रीकल्चर टेक्नोलाॅजी जैसे नवीनतम उन्नत प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अनुसंधान करने का मौका मिलेगा।
- यह संस्थान उन्नत प्रौद्योगिकी से जुड़े कार्यों में परामर्शदात्री के रूप में कार्य करेगा।