Rajasthan Current Affairs MCQ 13 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 13 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 13 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 13 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 13 April 2023

Q1. राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों व उद्यमियों की सहूलियत के लिए कितने टैक्स मित्र नियुक्त किए जाएंगे?

(a) 1000

(b) 2000

(c) 1500

(d) 2500

Answer: B

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) और मूल्य वर्धित कर (वैट) जमा कराना आसान हो जाएगा। आवेदन प्रक्रियाओं में आवेदकों को सहूलियत देने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में 2 हजार टैक्स मित्र नियुक्त करेगी।

Q2. हाल ही में राज्य के किस खिलाड़ी को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय में चुना गया है?

(a) हर्ष चौधरी

(b) अरुंधति चौधरी

(c) महक शर्मा

(d) सागरमल धायल

Answer: A

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 12 April 2023

Q3. राज्य वन विभाग द्वारा किस गाँव को लेसर फ्लोरिकन के लिए नया संरक्षण रिजर्व अधिसूचित किया है?

(a) खुडिय़ाला गांव, जोधपुर

(b) अरवर गांव, अजमेर

(c) सालवा कला, जोधपुर

(d) आलूदा गांव, दौसा

Answer: B

लेसर फ्लोरिकन भारत की चार बस्टर्ड प्रजातियों में से एक है, जिनमें से सभी को इंटरनेशनल यूनियन फॉर द कन्वर्सेशन ऑफ नेचर रेड लिस्ट ऑफ थ्रेटेंड स्पीशीज के तहत खतरा है।

लेसर फ्लोरिकन स्थानीय रूप से खरमोर के रूप में जाना जाता है।

खुडिय़ाला गांव - कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा जिले के बालेसर तहसील के खुडिय़ाला गांव को स्मार्ट गांव के रूप में विकसित करेगा।

Q4. राजस्थान के किस विभाग द्वारा नवाचार के तहत योजनाओं की जानकारी, आवेदन के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की गयी है?

(a) महिला अधिकारिता विभाग

(b) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

(c) सहकारिता विभाग

(d) शांति एवं अहिंसा विभाग

Answer: B

सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने एम-गवर्नेंस के क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर विभागीय योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाने हेतु ‘व्हाट्सएप चैटबॉट’ का वर्चुअल शुभारंभ किया।

Q5. हाल ही में BSNL व BSF के संयुक्त तत्त्वावधान में ऑप्टिकल फाइबर OLT का शुभारंभ कहाँ किया गया है?

(a) रामगढ़, जैसलमेर

(b) लौंगेवाला, जैसलमेर

(c) पोकरण, जैसलमेर

(d) बवलियान, जैसलमेर

Answer: A

Leave a Comment

x