WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत की पहली नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम की कप्तान किसे बनाया गया है?

(A) सुषमा पटेल

(B) गंगव्वा नीलप्पा

(C) पद्मिनी टुडू

(D) दीपिका टीसी

Answer: A

भारत की पहली नेत्रहीन महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सुषमा पटेल को बनाया गया है। मध्यप्रदेश से दो दृष्टिबाधित महिला खिलाड़ी चुनी गयी हैं। दमोह की सुषमा पटेल और नर्मदापुरम की प्रिया कीर चुनी गयी हैं।

द क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) ने भारत की पहली महिला नेत्रहीन क्रिकेट टीम की घोषणा की है, जो नेपाल के खिलाफ आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।

यह द्विपक्षीय दौरा 25 से 30 अप्रैल तक नेपाल में होने वाला है। मध्य प्रदेश की सुषमा पटेल को इस टी20 द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए कप्तान और कर्नाटक के गंगव्वा नीलप्पा हरिजन को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

NOTE: मध्य प्रदेश की रहने वाली कृतिका चारवे को टीम का कोच (coach) बनाया गया है.

T-20 राष्ट्रीय ट्रॉफी की शुरुआत 2019 में हुई थी

पिछले दशक में दृष्टिबाधित पुरुषों के क्रिकेट की सफलता के बाद, दृष्टिबाधित महिलाओं के लिए T-20 राष्ट्रीय ट्रॉफी 2019 में शुरू की गई, जिसमें 7 अलग-अलग राज्यों की 150 महिलाओं ने भाग लिया। पहला राष्ट्रीय टूर्नामेंट ओडिशा ने जीता था। 

ये भी जरूर पढ़ें:

महिला प्रीमियर लीग-2023 के पहले संस्करण की विजेता टीम कौन सी है?

भारत के किस राज्य में सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर कारखाना खोला गया है?

उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का 31वां सदस्य किसे बनाया जाएगा?

हाल ही में जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2023 में भारत को किस स्थान पर रखा गया है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!