WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 2 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 2 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 2 April 2023

Q1. भारत सरकार द्वारा किस देश में श्रीनाथजी मंदिर जीर्णोद्धार किया जा रहा है?

(a) बहरीन

(b) ओमान

(c) कुवैत

(d) UAE

Answer: A

मंदिर के जीर्णोद्धार की योजना, जिसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में अपनी बहरीन यात्रा के दौरान लॉन्च किया था, को भारत और बहरीन के बीच सभ्यतागत संबंधों को संरक्षित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि श्रीनाथजी मंदिर में राजस्थानी कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण छाप है।

Q2. राजस्थान में नए निजी विश्वविद्यालयों की आवश्यकता का आकलन करने के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है?

(a) विजय कुमार व्यास

(b) डॉ. बी. डी. कल्ला

(c) जस्टिस एच. आर. कुड़ी

(d) परसादी लाल मीणा

Answer:B

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर राज्य में नवीन निजी विश्वविद्यालयों की विभिन्न जिलों में आवश्यकता का आकलन कर अपनी अनुशंषा प्रस्तुत करने के लिए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया है।
इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला इस समिति के अध्यक्ष होंगे। 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली समिति में सदस्य तथा राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग राजेंद्र सिंह यादव संयोजक सदस्य होंगे।  
इस समिति का प्रशासनिक विभाग उच्च शिक्षा विभाग होगा तथा इसके सदस्य सचिव प्रमुख शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग होंगे।

Q3. मुख्यमंत्री ने राज्य में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलनों को देय अनुदान राशि को बढ़ाकर कितना किया है?

(a) 15000 रुपये

(b) 20000 रुपये

(c) 25000 रुपये

(d) 30000 रुपये

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 1 April 2023

Q4. बाँसवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा जनजाति क्षेत्रों में कुपोषण से मुक्ति के लिए कौन- सा अभियान चलाया जा रहा है?

(a) ऑपरेशन संबल

(b) सुपोषित माँ अभियान

(c) पोषण स्वराज अभियान

(d) सेव लाइफ

Answer: C

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा निसार उपग्रह के संबंध में सही नहीं है?

A. यह एक बारहमासी, पृथ्वी-अवलोकन मिशन है।

B. यह 2023 में लॉन्च के लिए निर्धारित है।

C. नासा और इसरो संयुक्त रूप से इस पर काम कर रहे हैं।

D. यह पहला उपग्रह मिशन है जो दो माइक्रोवेव बैंडविड्थ रेंज में रडार डेटा एकत्र करेगा।

Answer: B

Q6. गणगौर पर्व पर गौर (गवर) की पूजा होती है। ये किस देवी का रूप है?

(a) दुर्गा

(b) पार्वती

(c) सरस्वती

(d) गंगा

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!