WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 1 April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 1 April 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 1 अप्रैल 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 1 अप्रैल 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs April 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz April 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 1 April 2023

Q1. हाल ही में किसका नाम ‘हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ व ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है?

(a) पार्वती जाँगिड़

(b) पवन जाँगिड़

(c) पवन व्यास

(d) नरपतसिंह राजपुरोहित

Answer: A

Q2. स्वास्थ्य का अधिकार के अंतर्गत ‘स्वस्थ गंगानगर मिशन’ में किन्हें डिजिटल हैल्थ कार्ड के जरिए जोड़ा जाएगा?

(a) महिलाओं को

(b) विशेष योग्यजनों को

(c) ट्रांसजेंडर को

(d) बच्चों को

Answer: D

श्रीगंगानगर में नियुक्त हुए जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचार शुरू किया है।
सरकारी स्कूलों के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जायेगा। स्वास्थ्य परीक्षण के इस इस नवाचार को जिला कलक्टर के "स्वस्थ श्रीगंगानगर मिशन" का नाम दिया गया है।

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 31 March 2023

Q3. ’जल बचाओ आज, काम आएगा कल’ थीम पर आधारित जल संरक्षण कॉनक्लेव 2023 का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) सिरोही

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) डूंगरपुर

Answer: B

Q4. ’45वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल टूर्नामेंट’ का आयोजन राजस्थान के किस जिले में हो रहा है?

(a) बाँसवाड़ा

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) भीलवाड़ा

Answer: A

राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के खेल स्टेडियम में पहली बार पांच दिवसीय 45 वीं राष्ट्रीय जूनियर हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में देश की 30 टीमों ने भाग लिया।

Q5. राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्री ने महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के क्षेत्र में योगदान के लिए किस संस्था को ‘इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान प्रदान किया है?

(a) रोनक राजीविका महिला सर्वागीण विकास.सहकारी समिति लिमिटेड, सिकराय

(b) दिशा राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड, भाण्डारेज

(c) फाउण्डेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली, दौसा

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q6. जयपुर के चौप गांव में बन रहे विश्व के तीसरे बड़े क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का नामकरण किया गया है?

(a) नरेंद्र मोदी स्टेडियम

(b) गौतम अडानी स्टेडियम

(c) अनिल अग्रवाल स्टेडियम

(d) छत्रपति शिवाजी स्टेडियम

Answer: C

जयपुर में बनने वाले दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए लिए वेदांता ग्रुप ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को 300 करोड़ रुपए दिए हैं।
अब जयपुर में बनने वाले स्टेडियम का नाम अनिल अग्रवाल क्रिकेट स्टेडियम रखा जाएगा।
वेदांता ग्रुप और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बीच स्टेडियम निर्माण को लेकर MOU साइन हुआ। इसके तहत स्टेडियम के फर्स्ट फेज का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!