WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 31 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 31 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 31 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 31 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 31 March 2023

Q1. राजस्थान में महाराव शेखाजी सशस्त्र बल अकादमी की स्थापना किस जिले में की जाएगी?

(a) चूरू

(b) नागौर

(c) जयपुर

(d) सीकर

Answer: D

राजस्थान की पहली व देश की दूसरी शेखाजी सशस्त्र बल प्रशिक्षण सैनिक डिफेंस अकादमी का शिलान्यास सीकर जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा की दूधवा ग्राम पंचायत के मोहनपुरा गांव में किया गया।

Q2. 30 मार्च 2023 को राजस्थान का कौनसा स्थापना दिवस मनाया गया है?

(a) 74वां

(b) 57वां

(c) 72वां

(d) 73वां

Answer: A

30 मार्च 2023 को राजस्थान का 74वां स्थापना दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में दोपहर 12 बजे राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में आयोजित किया जाएगा।

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 30 March 2023

Q3. कौन से जिले में राव बीकाजी का पैनोरमा 3 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) बीकानेर

(c) चित्तौड़गढ़

(d) जैसलमेर

Answer: B

बीकानेर में बीकानेर के संस्थापक और पहले महाराजा राव बीकाजी का पैनोरमा 3 एकड़ में बनाया जाएगा, जो ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। इसमें शिलालेखों, मूर्तियों और चित्रों के माध्यम से राव बीकाजी की पूरी जीवनी दिखाई जाएगी।

Q4. लोकदेवता अमरा जी भगत का पैनोरमा कौन से जिले में बनाया जाएगा?

 (a) बांसवाड़ा

(b) बीकानेर

(c) चित्तौड़गढ़

(d) जैसलमेर

Answer: C

चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर तहसील के गांव दौलतपुरा (ग्राम पंचायत बागुंड) में लोकदेवता अमरा जी भगत (अनगढ़ बावजी) का पेनोरमा बनेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेनोरमा निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

Q5. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा घोषित पुरस्कारों में ‘सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार’ किसे दिया जाएगा? 

(a) ओम नागर

(b) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी

(c) राजूराम बिजारणियाँ

(d) मधु आचार्य

Answer: D

Q6. केंद्र सरकार ने मनरेगा मज़दूरों की मज़दूरी,दरों में कितनी वृद्धि की है?

(a) 5 रुपये से लेकर 25 रुपये तक प्रतिदिन

(b) 6 रुपये से लेकर 27 रुपये तक प्रतिदिन

(c) 77 रुपये से लेकर 26 रुपये तक प्रतिदिन

(d) 10 रुपये से लेकर 26 रुपये तक प्रतिदिन

Answer: C

Q7. 71वीं अखिल भारतीय पुलिस।एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस की किस खिलाड़ी ने महिला शॉटपुट में काँस्य पदक जीता है?

(a) पूजा सिहाग

(b) कचनार चौधरी

(c) कविता सिहाग

(d) सिद्धी शर्मा

Answer: B

ये भी जरूर पढ़ें: पांडोली में बनेगा मां पन्नाधाय का पैनोरमा

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!