WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 23 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 23 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 23 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 23 March 2023

Q1. ’राइट टू हेल्थ’ विधेयक-2022 पारित करने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है?

(a) उत्तरप्रदेश

(b) कर्नाटक

(c) राजस्थान

(d) उत्तराखंड

Answer: C

Q2. हाल ही में जारी वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के किस शहर को विश्व का तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर घोषित किया गया है?

(a) जोधपुर

(b) भिवाड़ी

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

Answer: B

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 22 March 2023

Q3. नेशनल योगासन कंपटीशन 2023 का आयोजन कहां किया गया है?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) बीकानेर

Answer: A

नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से जोधपुर शहर में पहली बार मास्टर और तृतीय सीनियर नेशनल योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नेशनल योगासन कंपटीशन 2022 का आयोजन उदयपुर में किया गया। 

Q4. जोधपुर में भारत और किस देश के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास बोल्ड कुरुक्षेत्र का आयोजन हुआ?

(a) फ्रांस

(b) नेपाल

(c) मिश्र

(d) सिंगापुर

Answer: D

6 से 13 मार्च 2023 तक भारतीय सेना और सिंगापुर की सेना के बीच जोधपुर मिलिट्री स्टेशन में द्विपक्षीय अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र‘का 13वाँ संस्करण संपन्न हुआ।

Q5. पुरी, उड़ीसा में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत शूटिंग बॉल चैंपियनशिप (अंडर- 25) में राजस्थान ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) रजत

(b) काँस्य

(c) स्वर्ण

(d) रजत व स्वर्ण

Answer: D

Q6. 75वें खनिज दिवस के अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक की कितनी खदानों को केंद्रीय खनन मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित 5 स्टार रेटिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) 4

(b) 3

(c) 2

(d) 5

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!