WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 22 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 22 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 22 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 22 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 22 March 2023

Q1. हाल ही में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) का 84वाँ स्थापना दिवस कहाँ मनाया गया है?

(a) एयरफोर्स फ्लाइंग कॉलेज, जोधपुर

(b) राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, जोधपुर

(c) पालड़ी खीचीयान, जोधपुर

(d) फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ, जोधपुर

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 21 March 2023

Q2. 18 मार्च से 1 अप्रैल, 2023 तक आयोजित होने वाले मल्लीनाथ पशु मेले की मेज़बानी किसके द्वारा की जाएगी?

(a) राजस्थान पशुपालन विभाग

(b) काजरी, जोधपुर

(c) आफरी, जोधपुर

(d) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, बीकानेर

Answer: B

प्रसिद्ध मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा में 18 मार्च से 1 अप्रेल 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इस मेले में देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में किसान और पशुपालक शामिल होते हैं। मेले में घुड़ दौड़, ऊंट दौड़, गाय का दूध एवं ऊंटनी के दूध को लेकर विभिन्न रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैंं

Q3. राजस्थान में अत्याधुनिक राजीव गाँधी नॉलेज, सर्विस एंड इनोवेशन हब का शिलान्यास किसके द्वारा किया जाएगा?

(a) कलराज मिश्र

(b) अशोक गहलोत

(c) डॉ. बी. डी. कल्ला

(d) उषा शर्मा

Answer: B

मुख्यमंत्री ने 200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले राजीव गांधी नॉलेज सर्विस एंड इनोवेशन हब, जोधपुर का वीसी के माध्यम से शिलान्यास किया। यह संस्थान स्टार्टअप्स और सर्विस प्रोफेशनल्स को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ नवोन्मेषी विचारों को धरातल पर उतारने के लिए आधारभूत ढांचा प्रदान करेगा।

Q4. राजस्थान सरकार द्वारा घोषित राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) के गठन हेतु 3 बटालियनों का सृजन कहाँ किया जाना प्रस्तावित है?

(a) बालोतरा

(b) कोटपुतली

(c) सीकर

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: D

Q5. हाल ही में किस विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह मनाया गया है?

(a) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर

(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: C

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राजभवन से ऑनलाइन सम्बोधित किया। राज्यपाल ने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में भारत वैदिक काल से ही अत्यधिक समृद्ध रहा है। वैदिक ग्रंथों में प्रकाश की गति, आकर्षण शक्ति, परमाणु आदि पर बहुत सारा ज्ञान निहित है। उन्होंने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्राचीन ज्ञान संदर्भों के साथ आधुनिक वैश्विक ज्ञान का समन्वय करते हुए प्रौद्योगिकी विकास को गति प्रदान करने का आह्वान किया। 

Q6. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में किन जिलों में स्पोर्ट्स स्कूल खोलने की घोषणा की है?

(a) पाली, चूरू

(b) अलवर, सीकर

(c) चूरू, बीकानेर

(d) कोटा, बूंदी

Answer: A

Q7. गुजरात में हुई सीनियर कंपाउंड नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में राजस्थान पुलिस के आर्चरी खिलाड़ी रजत चौहान ने कौनसा मेडल जीता है?

(a) गोल्ड मेडल

(b) सिल्वर मेडल

(c) ब्रान्ज मेडल

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!