WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 21 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 21 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 21 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 21 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 21 March 2023

Q1. मुख्यमंत्री ने किन जिलों में नए फूड पार्क स्थापित करने की घोषणा की है?

(a) भीलवाड़ा व उदयपुर

(b) जैसलमेर व पाली

(c) जोधपुर व बीकानेर

(d) जयपुर व अलवर

Answer: B

Q2.थार महोत्सव- 2023 में ‘थार श्री’ व ‘थार सुंदरी’ से किन्हें सम्मानित किया गया है?

(a) भरत बोहरा व निकिता राठौड़

(b) भरत बोहरा व नियति शर्मा

(c) अशोक बोहरा व रुचिका

(d) विक्रम सिंह सोलंकी व कोमल सिद्ध और तनु फुलवारिया

Answer: D

बाड़मेर जिले में “थार महोत्सव 2023″ का आयोजन 18 मार्च से 20 मार्च 2023 तक किया गया। बीकानेर की रहने वाली कोमल और तनु फुलवारिया ने “थार सुंदरी” का खिताब जीता।
बाड़मेर के लक्ष्मीनगर के रहने वाले विक्रम ने “थार श्री” का खिताब जीता।
ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 19 March 2023

Q3. हाल ही में ‘कला पुरोधा सम्मान’ किस अकादमी द्वारा दिए जाने की घोषणा की है?

(a) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर

(b) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर

(c) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर

(d) राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर

Answer: B

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर की साधारण सभा की बैठक 18 March, 2023 को आयोजित हुई।
उन्होंने बैठक में फैसला किया गया कि स्वाधीनता के गौरवमयी 75 साल पूर्ण होने के अवसर पर राज्य में कला की विभिन्न विधाओं में महत्त्वपूर्ण सहयोग देते हुए 75 साल उम्र पूर्ण कर चुके बुजुर्ग कलाकारों को कला पुरोधा विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। ऐसे चयनित 50 कलाकारों को कला पुरोधा सम्मान प्रदान किया जाएगा। ये सम्मान 25 मार्च को जोधपुर में अकादमी के पूर्व निर्धारित अवार्ड एवं पुरस्कार कार्यक्रम में सीएम श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदान किये जायेंगे।

Q4. हाल ही में राजस्थान के किस विश्वविद्यालय ने उत्कृष्टता केंद्र हेतु न्यूयॉर्क के बफेलो विश्वविद्यालय के साथ Mou किया है?

(a) IIM, उदयपुर

(b) IIT, जोधपुर

(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर

Answer: B

Q5. राजस्थान कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा कहाँ दो दिवसीय राजस्थान मेगा जॉब फेयर-2023 का आयोजन किया जा रहा है?

(a) जयपुर

(b) डूंगरपुर

(c) उदयपुर

(d) भरतपुर

Answer: D

भरतपुर जिले में एम एस जे कॉलेज ग्राउंड में 23 व 24 मार्च 2023 को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा।

Q6. 3 अप्रैल, 2023 तक चलने वाले ‘5वें पोषण पखवाड़े’ की थीम क्या रखी गई है?

(a) वृक्षारोपण गतिविधि पोषण वाटिका के रूप में

(b) ‘महिला और स्वास्थ्य’ व ‘बच्चा और शिक्षा’

(c) सभी के लिए पोषण: एक साथ, स्वस्थ भारत की ओर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ 20 मार्च 2022 से 3 अप्रैल 2023 तक पांचवां पोषण पखवाड़ा मनाएगा। पखवाड़ा का उद्देश्य, जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और खाने की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देना है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 मार्च 2018 को शुरू किया गया पोषण अभियान, लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और पोषण पर चर्चा को मुख्य-धारा में लाने में सहायक रहा है।

पोषण पखवाड़ा 2023 की थीम है- "सभी के लिए पोषण: एक साथ, स्वस्थ भारत की ओर।"

Q7. राजस्थान सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 20 से 30 अप्रैल, 2023

(b) 20 से 30 मार्च, 2023

(c) 25 मार्च से 4 अप्रैल, 2023

(d) 25 अप्रैल से 5 मई, 2023

Answer: B

Q8. हाल ही में किसे आफरी द्वारा तरू मित्र पुरस्कार प्रदान किया गया है?

(a) दिया कुमारी

(b) डॉ. नीलम गोयल

(c) सूरता देवी

(d) रिषिका बिश्नोई

Answer: D

Q9. ’सशक्त नारी सशक्त भारत’ अभियान के तहत किसे नई दिल्ली में राष्ट्रीय महिला उत्कृष्टता सम्मान से नवाज़ा गया है?

(a) दिया कुमारी

(b) डॉ. नीलम गोयल

(c) रुमादेवी

(d) बतूल बेगम

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!