WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan High Court LDC Answer Key 19 March 2023

Q126. किस राज्य की विधानसभा में देश का प्रथम डिजिटल संग्रहालय तैयार किया गया है?

(1) महाराष्ट्र

(2) गुजरात

(3) केरल

(4) राजस्थान

Answer: D

Q127. गिरिडीह कोयला खनन क्षेत्र स्थित है-

(1) मध्य प्रदेश में

(2) झारखण्ड में

(3) छत्तीसगढ़ में

(4) ओडिशा में

Answer: B

Q128. दस्तावेज़ों को डिजिटल फॉर्म में रखने के लिए भारत सरकार की एप का नाम है-

(1) ई – दस्तावेज

(2) डिजीडॉक्युमेंट

(3) डिजीलॉकर

(4) डॉक्युमेंट सुरक्षा

Answer: C

Q129. हाल ही में स्मारक घोषित मानगढ़ धाम का संबंध निम्न में से किस जिले से है?

(1) डूंगरपुर

(2) बांसवाडा

(3) उदयपुर

(4) पाली

Answer: B

Q130. अन्डर-19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की विजेता भारतीय टीम की कप्तान कौन थी?

(1) ऋचा घोष

(2) शेफाली वर्मा

(3) मिताली राज

(4) श्वेता सारस्वत

Answer: B

Q131. सलादीपुरा (सीकर) से कौनसे खनिज का उत्खनन किया जाता है?

(1) पाइराइट्स

(2) बेराइट्स

(3) फेल्सपार

(4) लौह अयस्क

Answer: A

Q132. जयसिंह को मिर्जा राजा की उपाधि किसने दी थी?

(1) अकबर

(2) जहाँगीर

(3) शाहजहाँ

(4) शहजादा शुजा

Answer: C

Q133. सब ही गढां सिरोमणि, अति ही ऊँचो जाण । अनड़ पहाड़ां ऊपरै, जबरो गढ़ जोधाण।।

यह उक्ति किस किले के बारे में प्रसिद्ध है?

(1) रणथम्भौर का किला

(2) लोहागढ़ का किला

(3) मेहरानगढ़ का किला

(4) भटनेर का किला

Answer: C

Q134. निम्न में से चम्बल की सहायक नदी है-

(1) बनास

(2) लूणी

(3) जवाई

(4) माही

Answer: A

Q135. वर्तमान में राजस्थान की कार्यपालिका के प्रमुख कौन हैं?

(1) अशोक गहलोत

(2) श्रीमती उषा शर्मा

(3) कलराज मिश्र

(4) कुलदीप रांका

Answer: C

Q136. भारतीय फिल्म ‘आर आर आर के गीत नाटू नाटू को कौनसा प्रतिष्ठित पुरस्कार (Award) प्राप्त हुआ है?

(1) गोल्डन पिकॉक

(2) फिल्म फेयर

(3) ग्रैमी

(4) गोल्डन ग्लोब

Answer: D

Q137. अजमेर की प्रसिद्ध दरगाह निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं?

(1) शेख बुरहान चिश्ती

(2) ख्वाजा रसूल शाह

(3) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती

(4) शेख हमीमुद्दीन

Answer: C

Q138. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद किसे उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया?

(1) चार्ल्स तृतीय

(2) ऋषि सुनक

(3) लिज़ ट्रस

(4) चार्ल्स द्वितीय

Answer: A

Q139. राजस्थान के किस स्थान से जिओ ( JIO) की 5जी (5G ) सेवा आरम्भ की गयी?

(1) जयपुर

(2) नाथद्वारा

(3) उदयपुर

(4) झालावाड

Answer: B

Q140. बूँदी के प्रसिद्ध किले तारागढ़ का निर्माण किसने करवाया था?

(1) सुरजन सिंह

(2) बुध सिंह

(3) बर सिंह हाड़ा

(4) राव देवा

Answer: C

Q141. वर्तमान में भारत के चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (CDS) कौन हैं?

(1) एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया

(2) एडमिरल कर्मवीर सिंह

(3) ले. जनरल अनिल चौहान

(4) जनरल विपिन रावत

Answer: C

Q142. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कहाँ की राज्यपाल रह चुकी हैं?

(1) बिहार

(2) झारखण्ड

(3) ओडिशा

(4) राजस्थान

Answer: B

Q143. इनमें से कौनसा नृत्य राजस्थान से सम्बन्ध नहीं रखता है?

(1) कालबेलिया

(2) गैर

(3) घूमर

(4) झूमर

Answer: D

Q144. राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

(1) सी. एस. वेंकटाचारी

(2) टीकाराम पालीवाल

(3) जयनारायण व्यास

(4) हीरालाल शास्त्री

Answer: D

Q145. बेणेश्वर का मेला लगता है-

(1) माघ पूर्णिमा को

(2) सावन पूर्णिमा को

(3) कार्तिक पूर्णिमा को

(4) चैत्र पूर्णिमा को

Answer: A

Q146. आर्य समाज द्वारा वैदिक यंत्रालय कहाँ स्थापित किया गया था?

(1) जयपुर

(2) अजमेर

(3) उदयपुर

(4) जोधपुर

Answer: B

Q147. भारत में सबसे पहले सूर्यास्त कहाँ होता है?

(1) राजस्थान

(2) अरुणाचल प्रदेश

(3) कश्मीर

(4) अण्डमान निकोबार

Answer: B

Q148. भारत में किस राज्य में रबड़ का उत्पादन सबसे अधिक होता है?

(1) तमिलनाडु

(2) केरल

(3) त्रिपुरा

(4) कर्नाटक

Answer: B

Q149. जारवा जनजाति निम्न में से कहाँ पाई जाती है?

(1) बिहार

(2) लक्षद्वीप

(3) राजस्थान

(4) अण्डमान व निकोबार

Answer: D

Q150. राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष में की गई?

(1) 1971

(2) 1974

(3) 1966

(4) 1976

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!