WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के 16 जिलों के 8 हजार 108 ग्राम अभावग्रस्त घोषित

राजस्थान के 16 जिलों के 8 हजार 108 ग्राम अभावग्रस्त घोषित: 16 मार्च, 2023 को राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर 16 जिलों के 8 हज़ार 108 ग्राम अभावग्रस्त घोषित कर दिये। यह अधिसूचना 31 मार्च, 2023 तक लागू रहेगी.

जिला कलेक्टरों से प्राप्त खरीफ फसल 2022 (संवत 2079) नियमित एवं विशेष गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर बाढ़ से फसल खराब होने पर किसानों को राहत प्रदान करने के लिये इन जिलों के ग्रामों के लिये के लिये अधिसूचना जारी की गई है।

आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार झालावाड़ जिले के 1597 ग्राम, बारां के 1231, भरतपुर के 957, कोटा के 766, बाँसवाड़ा के 717 तथा टोंक जिले के 716 ग्रामों को राहत प्रदान की गई है। इसी प्रकार प्रतापगढ़ जिले के 625, बूंदी के 517, नागौर के 347, उदयपुर के 274, अजमेर के 227, धौलपुर के 58, जोधपुर के 47, सवाई माधोपुर के 14, करौली के 13 तथा श्रीगंगानगर के 02 ग्रामों को राहत प्रदान की गई है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!