WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 18 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 18 March 2023: आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 18 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 18 March 2023

Q1. स्मार्ट सिटी मिशन योजना में राजस्थान ने पूरे देश में कौनसा स्थान प्राप्त किया है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ          

Answer: B

Q2. स्विस आइक्यू एयर की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2022 में राजस्थान का कौनसा शहर विश्व में तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर घोषित किया गया?

(a) जयपुर

(b) भिवाड़ी

(c) जोधपुर

(d) कोटा

Answer: B

स्विस आइक्यू एयर की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2022 में राजस्थान का भिवाड़ी शहर(अलवर) विश्व में तीसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर घोषित किया गया है ।
वर्ष 2021 के आंकड़ों के आधार पर जारी रिपोर्ट में भिवाड़ी को मार्च 2022 में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया था।
पाकिस्तान का लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है।
यह रिपोर्ट दुनिया के 131 देशों के डाटा के आधार पर तैयार की गई है।

Q3. 39 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले ललित कुमार का संबंध किस जिले से है?

(a) भरतपुर

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) झुंझुनू

Answer: A

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 15 March 2023

Q4. इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन योजना में सर्वाधिक संख्या में ऋण स्वीकृत करने के लिए किस जिले के जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी को सम्मानित किया गया?

(a) सीकर

(b) जयपुर

(c) झुंझुनू

(d) दौसा

Answer: C

इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन योजना में सर्वाधिक संख्या में ऋण स्वीकृत करने के लिए झुंझुनू जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी को सम्मानित किया गया।

प्रथम पुरस्कार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर श्रीमती रुकमणी रियार को दिया गया।

Q5. किस जिले की डॉक्टर सविता महेश्वरी को होम्योपैथी तथा माइंड पावर थेरेपी से महिलाओं के उपचार हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिए “नारी शक्ति शिरोमणि पुरस्कार” सम्मानित किया गया?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) कोटा

(d) चित्तौड़गढ़

Answer: A

दिल्ली स्थित सर्वोच्च न्यायालय के कृष्ण भवन में आयोजित महिला शक्ति सम्मेलन में देश भर की100 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए “नारी शक्ति शिरोमणि पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
जयपुर की डॉक्टर सविता महेश्वरी को होम्योपैथी तथा माइंड पावर थेरेपी से महिलाओं के उपचार हेतु उत्कृष्ट कार्य करने के लिए “नारी शक्ति शिरोमणि पुरस्कार“ सम्मानित किया गया।

Q6. जल जीवन मिशन के तहत प्रतिदिन जल कनेक्शन देने में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?

(a) पहला

(b) चौथा

(c) आठवां

(d) तीसरा

Answer: D

राजस्थान में जल मिशन के तहत अब तक लगभग 36.28 लाख जल कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।
राज्य में फरवरी, 2023 में औसतन 7,142 कनेक्शन प्रतिदिन दिए गए तथा मार्च, 2023 में औसतन 8,000 कनेक्शन प्रतिदिन देने का लक्ष्य रखा है।

Q7. गोठड़ा बांध के सुदृढ़ीकरण के लिए 9.8 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई, यह किस जिले में है?

(a) नागौर

(b) सीकर

(c) सिरोही

(d) बूंदी

Answer: D

खेल एवं युवा मामले और जनसंपर्क विभाग के राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना के प्रयासों से गत दिनों क्षतिग्रस्त हुए बूंदी के गोठड़ा बांध सुदृढ़ीकरण के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा 980 लाख की राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

Q8. राणा प्रताप सागर बांध का मॉडल बनाने वाले जिनका हाल ही में निधन हो गया?

(a) मोहन लाल शर्मा

(b) धुलाराम पंवार

(c) वीरेंद्र राज मेहता

(d) इंद्र तोलानी

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!