WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 10 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 10 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 10 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 10 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 10 March 2023

Q1. ’अटल प्रोग्रेस-वे’ राजस्थान के किस जिले से होकर गुजरेगा?

(a) बाराँ

(b) कोटा

(c) बूँदी

(d) a व b दोनों

Answer: D

अलट प्रोग्रेस-वे उत्तर प्रदश के इटावा से शुरू होकर मध्य प्रदेश के भिंड और मुरैना होते हुए कोटा जिले के खातौली से राजस्थान में आएगा। ये प्रोग्रेस-वे बारां जिले में कराड़िया व सीमलिया के बीच में खत्म होगा। राजस्थान में इसकी लम्बाई 71.4 किलोमीटर होगी। जबकि इस पूरे प्रोग्रेस-वे की लंबाई 408 किलोमीटर होगी।

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 9 March 2023

Q2. नई दिल्ली में आयोजित ‘स्वच्छ सुजल शक्ति’ सम्मान समारोह में ‘जल योद्धा श्रेणी’ में किसे सम्मानित किया गया है?

(a) राजेन्द्र सिंह

(b) डॉ. कृति भारती

(c) लक्ष्मण व्यास

(d) गायत्री देवी यादव

Answer: D

4 मार्च, 2023 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘स्वच्छ सुजल शक्ति’ सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान में जल महिला की भूमिका निभा रही स्वयंसेवी गायत्री देवी यादव को जल योद्धा श्रेणी से सम्मानित किया।

Q3. मुख्यमंत्री ने राज्य में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलनों को देय अनुदान राशि को बढ़ाकर कितना किया है?

(a) 20000

(b) 25000

(c) 15000

(d) 30000

Answer: B

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अब प्रति जोड़ा 25 हज़ार रुपए दिये जाएंगे। इसमें नववधू को 21 हज़ार रुपए और संस्था को 4 हज़ार रुपए का अनुदान मिलेगा। यह राशि 1 अप्रैल, 2023 से संपन्न विवाह सम्मेलनों को देय होगी। विदित है कि वर्तमान में यह राशि क्रमश: 15 हज़ार और 3 हज़ार रुपए अर्थात् कुल 18 हज़ार रुपए दी जा रही है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स मार्च 2023

Q4. केंद्रीय गृह मंत्रालय की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में प्रदेश का एकमात्र थाना जिसको देश में 10वाँ स्थान मिला है, वह कौन-सा है?

(a) हिदुमलकोट, श्रीगंगानगर

(b) किशनगढ़, अजमेर

(c) रामगंज मंडी, जयपुर

(d) नोहर, हनुमानगढ़

Answer: A

मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के रैंकिंग में राजस्थान का हिंदूमलकोट पुलिस थाना 10 वीं रैंक पर आया है। 
यह प्रदेश का एकमात्र थाना है, इसके अंतर्गत पुलिस थाना में सुविधाएं एवं पुलिस कर्मियों के व्यवहार जिसमें खासकर महिलाओं बच्चे एवं बुजुर्गों की शिकायत सुनने का तरीका, हवालात की सफाई , शौचालय, पेयजल एवं नई तकनीक को मध्यम रख कर यह रैंक तैयार की जाती है।

Q5. राज्य का 22वाँ नवीनतम कंजर्वेशन रिज़र्व किसे घोषित किया गया है?

(a) शाहबाद तलाई, बाराँ

(b) बीड़ घास फुलिया खुर्द, भीलवाड़ा

(c) झालाना आमागढ़, जयपुर

(d) रामगढ़ कुंजी सुंवास, बाराँ

Answer: D

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के 21 कंज़र्वेशन रिज़र्व | संरक्षित क्षेत्र

Q6. हाल ही में नशा मुक्ति हेतु केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का किस संस्थान के साथ MoU हुआ है?

(a) AIIMS, जोधपुर

(b) ब्रह्माकुमारी संस्थान,

(c) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर अधिकारिता विभाग

(d) राजस्थान सामाजिक न्याय एवं

Answer: B

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा ब्रह्माकुमारीज ने नशा मुक्त भारत के लिए बड़ी पहल की है। नशा मुक्त भारत के लिए दोनों के बीच 3 साल के लिए एमओयू किया गया है। इसके तहत देशभर में राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर दस करोड़ लोगों को नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!