(A) भरतपुर
(B) टोंक
(C) उदयपुर
(D) अलवर
Answer: B
टोंक जिले का प्रसिद्ध ये लोकनाट्य पठानी काव्य शैली के अंतर्गत शामिल है।
इस लोकनाट्य का प्रारंभ नवाब फैजूल्ल खां के समय हुआ था। तथा इसके प्रवर्तक अब्दुल करीम खां व खलीफा खां निहंग थे।
इसमें मुस्लिम कलाकार धार्मिक परिधि से निकल कर राम और कृष्ण की महिमा के गीत भी गाते हैं।
इस लोकनाट्य को बुश्त भाषा में लिखी चार पंक्तियों के कारण चारबैत कहा जाता है।
NOTE: इस लोकनाट्य में डफ वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
वर्तमान में राजस्थान में कितने नगर निगम हैं?
राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की स्थापना कब की गई थी?
राजस्थान पंचायत अधिनियम किस वर्ष में लागू किया गया था?
निम्नलिखित में से कौन-सा जिला राजस्थान में ‘मरु त्रिकोण’ का भाग नहीं है?