WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 5 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 5 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 5 March 2023

Q1. राजस्थान में जापानी तकनीक से तिरंगा ऑक्सीज़ोन पॉकेट्स कहाँ बनाए जा रहे हैं?

(a) सम्राट अशोक उद्यान, जोधपुर

(b) सिटी पार्क, जयपुर

(c) भिवाड़ी, अलवर

(d) सीतापुरा, जयपुर

Answer: B

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सिटी पार्क में अब जापानी तकनीक से ऑक्सीजोन पॉकेट्स बनाए जा रहे हैं। पार्क के एक पॉकेट की 8 हजार स्क्वायर फीट भूमि पर 35 प्रजातियों के करीब 3 हजार पेड़ लगाकर इसे घने जंगल का रूप दिया जा रहा है।

Q2. हाल ही में शिक्षा विभाग की किस पहल को ‘लंदन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स ने सम्मानित किया है?

(a) नो बैग-डे

(b) मीड डे मील

(c) नन्दन कानन योजना

(d) मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना

Answer: A

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स, लंदन की ओर से राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा गत वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती (19 नवंबर, 2022) पर 'नो बैग डे' के तहत 'चैस इन स्कूल एक्टिविटी'के नवाचार में 38 लाख 21 हज़ार 9 विद्यार्थियों की भागीदारी को सर्टिफाइड किया गया था।

Q3. शंकरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में ‘ग्लोबल हैकाथॉन’ का शुभारम्भ किसके द्वारा किया गया है?

(a) डॉ. बी. डी. कल्ला

(b) परसादी लाल मीणा

(c) कलराज मिश्र

(d) अशोक गहलोत

Answer: C

राज्यपाल श्री मिश्र 3-मार्च-2023 को कूकस स्थित शंकरा ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन्स में शंकरा ग्लोबल हैकाथॉन-2023 और युवा महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में स्टार्टअप इंडिया के तहत किए गए कार्यों के अच्छे परिणाम सामने आए हैं और बहुत से युवाओं ने नवाचार अपनाते हुए स्टार्टअप शुरू कर फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है।

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 4 March 2023

Q4. राजस्थान साहित्य उत्सव ‘साहित्य कुम्भ- 2023’ का आयोजन कब किया जा रहा है?

(a) 21 से 23 मार्च, 2023

(b) 23 से 25 मार्च, 2023

(c) 25 से 27 मार्च, 2023

(d) 27 से 29 मार्च, 2023

Answer: C

राजस्थान साहित्य उत्सव ‘साहित्य कुम्भ-2023’ का आयोजन जोधपुर स्थित जनाना बाग में 25- 27 मार्च को किया जायेगा। 
राजस्थान साहित्य उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य की समृद्ध साहित्यिक परम्परा को नई पीढ़ी से अवगत कराने के साथ ही राजस्थान के साहित्यिक अवदान को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले साहित्यकारों पर एक सार्थक चर्चा और विमर्श के साथ नये और युवा साहित्यकारों को एक प्रभावी और सशक्त मंच उपलब्ध करवाना है।

Q5. 20 से 22 मार्च, 2023 तक ‘राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो-2023’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) बीकानेर

(d) उदयपुर

Answer: A

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का प्रथम संस्करण जोधपुर में 20 से 22 मार्च को बोरोनाड़ा स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर में आयोजित किया जायेगा। एक्सपो में 20,000 वर्ग मीटर के एग्जीबिशन ऐरिया में 5 डोम लगाये जायेंगे जिनमें 300 से अधिक स्टाॅल्स होगी। 

Q6. श्री सत्य इंदिरा फाउंडेशन की ओर से “बेस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड” किसे प्रदान किया गया?

(a) डॉक्टर कीर्ति भारती

(b) कैप्टन शिवा चौहान

(c) डॉक्टर नरेंद्र भूषण सिंह

(d) वंशिका शर्मा

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: REET Mains Level 2 Sanskrit Answer Key 27 Feb 2023

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!