WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ 2 March 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 2 March 2023: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 2 मार्च 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 2 मार्च 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs March 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz 2023

Rajasthan Current Affairs MCQ 2 March 2023

Q1. देश की पहली खो-खो लीग का आयोजन कहाँ होगा?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) भरतपुर

(d) अलवर

Answer: B

खो-खो एक पारंपरिक भारतीय खेल है जो प्राचीन भारत से जुड़ा है। खो-खो उपमहाद्वीप में कबड्डी के बाद दूसरा सबसे लोकप्रिय टैग गेम है।

  • इस मेगा इवेंट में अब राजस्थान मारेगा छलांग के नारे और खिलाड़ियों के विकास और प्रतिभा के उद्देश्य के साथ राजस्थान के विभिन्न शहरों से सर्वश्रेष्ठ 8 टीमों के प्लेयर्स खेलते नजर आएंगे।
  • इन टीमों में बीकानेर राइडर्स, मेवाड़ वारियर्स, द जयपुर वारियर्स, चम्बल चैम्पियंस, जोधपुर बुल्स, भरतपुर पैंथर्स की भागीदारी देखी जाएगी। 20 लाख की पुरस्कार राशि वाली इस लीग में 200 खिलाड़ी 10 दिन में 13 मैच खेलेंगे।
  • डायरेक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में शुभंकर सुलतान के पोस्टर विमोचन समारोह के साथ लीग की औपचारिक शुरुवात की गई।

Q2. कोटा में नवनिर्मित चंबल रिवर फ्रंट के शुभंकर (लोगो) में किस जन्तु को शामिल किया गया है?

(a) साइबेरियन सारस

(b) बंगाल टाइगर

(c) चिंकारा

(d) घड़ियाल

Answer: D

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan Current Affairs MCQ 1 March 2023

Q3. देश की प्रख्यात गाँधीवादी संस्थाओं का दो दिवसीय राष्ट्र स्तरीय सम्मेनल कहाँ सम्पन्न हुआ है?

(a) जयपुर

(b) अजमेर

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

Answer: B

गांधीवादी संस्थाओं का राष्ट्र स्तरीय दो दिवसीय सम्मेलन 25 व 26 फरवरी को गांधी स्मृति उद्यान कोटड़ा अजमेर में आयोजित किया गया। इसमें देश के ख्यातनाम गांधीवादी ने भाग लिया।

Q4. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से राजस्थान के किस एयरपोर्ट को मानक रैंकिंग में स्थान दिया गया है?

(a) जयपुर एयरपोर्ट

(b) उदयपुर एयरपोर्ट

(c) किशनगढ़ एयरपोर्ट

(d) जोधपुर एयरपोर्ट

Answer: C

किशनगढ़ हवाई अड्डा अजमेर से 27 किमी उत्तर-पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर किशनगढ़ (अजमेर)  में स्थित एक क्षेत्रीय हवाई अड्डा है। हवाई अड्डे का उद्घाटन 11 अक्टूबर 2017 को हुआ था।

NOTE: मौसम की सटीक जानकारी के लिए मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने उदयपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट में रन-वे विजुअल रेंज (RVR) उपकरण स्थापित किए गए हैं।

Q5. राजस्थान में पहला किस सरकारी विश्वविद्यालय एक्रीडिएशन में नेशनल असेसमेंट एंड काउंसिल (नैक) द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है?

(a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(b) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

(c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

Answer: C

Q6. द रोज सोसायटी ऑफ राजस्थान के द्वारा ’48वें रोज शो-2023′ का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) मेहरानगढ़, जोधपुर

(b) सोनारगढ़, जैसलमेर

(c) आमेर दुर्ग, जयपुर

(d) सिटी पार्क, जयपुर

Answer: D

26 फरवरी, 2023 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हॉट डेस्टिनेशन बन चुके सिटी पार्क में द रोज़ सोसाइटी ऑफ राजस्थान की ओर से 48वें ‘रोज़ शो-2023’ का आयोजन किया गया।
देश-दुनिया में मशहूर हो चुका सिटी पार्क 400 किस्म के गुलाबों की खुशबू से गुलज़ार रहा। 
अच्छे गुलाबों की किस्मों को सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा पेंटिंग कंपीटीशन सहित कई अन्य रचनात्मक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।

Q7. राज्य सरकार द्वारा ‘बंजारा धर्मगुरु संत सेवालाल महाराज’ की कौन-सी जयंती मनाई जा रही है?

(a) 280वीं

(b) 281वीं

(c) 283वीं

(d) 284वीं

Answer: D

बंजारा समाज के धर्मगुरु संत सेवालाल महाराज जी की 284वी जयंती इतिहास में पहली बार भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा मनाया जा रहा है। 
प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी इस जयंती को मनाने के लिए देशभर के बंजारे दिल्ली में एकत्रित हो रहे हैं। कर्नाटक से एक विशेष रेल भी चलाई गई है, जिसमें कर्नाटक तेलंगाना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बंजारा समुदाय के लगभग ढाई हजार से अधिक लोग सफर करके दिल्ली पहुंचे हैं।
27 फरवरी को इसके समापन कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह, देश के सांस्कृतिक मंत्री श्री जी किशन रेड्डी जी  केंद्रीय सांस्कृतिक राज्य मंत्री श्रीमती मिनाक्षी लेखी जी सम्मिलित हुये।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!