REET Mains Level 2 English Paper Answer Key 27 Feb 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 48000 पदों पर रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। रीट मेंस एग्जाम के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से लेकर 1 मार्च 2023 तक किया जा रहा है। REET Mains परीक्षा 2023 का आयोजन प्रत्येक दिन 2 पारियों में किया जाएगा। प्रथम पारी का समय 9:30 से 12:00 बजे तक और द्वितीय पारी का समय 3:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक रहेगा। 1 मार्च को एक पारी में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
REET Mains Level 2 English Answer Key 27 Feb 2023
Q1. परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले प्रथम राजस्थानी थे?
(A) हवा सिंह
(B) शैतान सिंह
(C) पीरू सिंह
(D) वीरेन्द्र सिंह
Answer: C
Q2. ’मरू महोत्सव’ किस पर्यटन सर्किट का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है?
(A) गोड़वार
(B) वागड़
(C) मेरवाड़ा-मारवाड़
(D) मरू
Answer: D
REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level-1 | Click here |
REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level-2 Science & Math | Click here |
REET Mains Level -2 Social Science Answer Key 26 Feb 2023 | Click here |
REET Mains Level 2 Hindi Answer Key 26 Feb 2023 | Click here |
REET Mains Level 2 Sanskrit Answer Key 27 Feb 2023 | Click here |
Q3. निम्नलिखित में से कौन सी ‘रबी’ फसल है?
(A) मूँगफली
(B) जूट
(C) गेहूँ
(D) बाजरा
Answer: C
Q4. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार राजस्थान में जिलों की संख्या, जहाँ जनसंख्या में 2001-11 के दशक में प्रतिशत दशकीय वृद्धि, राज्य की औसत प्रतिशत दशकीय वृद्धि से अधिक रही, है-
(A) 17
(B) 14
(C) 15
(D) 16
Answer: D
Q5. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में जनसंख्या घनत्व कितना दर्ज किया गया?
(A) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(B) 165 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(C) 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(D) 324 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
Answer: C
Q6. राजस्थान में भालुओं का पहला संरक्षित क्षेत्र कौन सा है?
(A) गुढ़ा विश्नोईयान
(B) सुंधामाता
(C) गोगेलाव
(D) शाकम्बरी
Answer: B
Q7. आहड़ सभ्यता का उत्खन्न कार्य 1953 में सर्वप्रथम किसके निर्देशन में हुआ था?
(A) अक्षयकीर्ति व्यास
(B) ग्रेगरी पोशल
(C) रतन चन्द अग्रवाल
(D) अमलानंद घोष
Answer: A
Q8. राजस्थान में कोयला आधारित प्रथम विद्युत उत्पादक तापीय विद्युत संयंत्र ……… है।
(A) छबड़ा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना
(B) रामगढ़ गैस तापीय विद्युत केन्द्र
(C) सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत केन्द्र
(D) कोटा सुपर ताप विद्युत केन्द्र
Answer: D
Q9. ’लू’ काव्य रा रचनाकार है-
(A) चन्द्रसिंह
(B) सुमेरसिंह शेखावत
(C) नंद भारद्वाज
(D) नानूराम संस्कर्ता
Answer: A
Q10. कीर्ति स्तम्भ (विजय स्तम्भ) के टूटे हुए भाग का पुनर्निर्माण किसने करवाया ?
(A) राणा जगतसिंह
(B) राणा सांगा
(C) राणा स्वरूपसिंह
(D) राणा राजसिंह
Answer: C
Q11. 18 अप्रैल, 1948 को संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किसने किया?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) वल्लभभाई पटेल
(C) राजगोपालाचारी
(D) वी.पी. मेनन
Answer: A
Q12. पूर्वी राजस्थानी री उपबोली है।
(A) देवड़ावाटी
(B) चौरासी
(C) मेरवाड़ी
(D) गोडवाड़ी
Answer: B
Q13. राजस्थान में 1985 में यूनेस्को द्वारा सबसे पहले को विश्व प्राकृतिक धरोहर सूची में सम्मिलित किया गया।
(A) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(B) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(C) राष्ट्रीय मरु अभयारण्य
(D) दर्रा अभयारण्य
Answer: A
Q14. कौन सी मृदा ‘स्वजीत’ के लिए जानी जाती है?
(A) कछारी
(B) लाल रेतीली
(C) भूरी-रेतीली
(D) काली
Answer: D
Q15. राजस्थान में ‘बाला किला’ अवस्थित है?
(A) अलवर
(B) मांडलगढ़
(C) गागरोन
(D) कुम्भलगढ़
Answer: A
Q16. लसाडिया पठार राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) राजसमंद
(C) सिरोही
(D) बांसवाड़ा
Answer: A
Q17. कृष्णा कुमारी किस राज्य की राजकुमारी थी?
(A) बीकानेर
(B) मारवाड़
(C) मेवाड़
(D) जयपुर
Answer: C
Q18. भ्रमर (भँवर) माता का मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) छोटी सादड़ी
(B) आभानेरी
(C) जगत
(D) सलुम्बर
Answer: A
Q19. भर्तहरि का मेला राजस्थान के किस जिले में भरता है?
(A) उदयपुर
(B) सीकर
(C) अलवर
(D) बूंदी
Answer: C
Q20. उस समुच्चय को चुनिए जिसके सभी शहरों में सवाई जयसिंह द्वारा वेधशालाएँ बनवाई गई हैं।
(A) मथुरा, उज्जैन, दिल्ली, बनारस
(B) जयपुर, उज्जैन, दिल्ली, आगरा
(C) जयपुर, दिल्ली, मथुरा, इलाहाबाद
(D) जयपुर, मथुरा, इलाहाबाद, आगरा
Answer: A