WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

REET Mains Level 2 Sanskrit Answer Key 27 Feb 2023

Q41. 2 अक्टूबर, 2022 को____लोगों को गांधी सद्भावना सम्मान से सम्मानित किया गया।

(A) 5

(B) 9

(C) 10

(D) 4

Answer: A

Q42. राजस्थान के किस शहर में 4 से 5 जनवरी, 2023 तक मेगा जॉब फेयर आयोजित किया गया?

(A) भरतपुर

(B) उदयपुर

(C) जयपुर

(D) अलवर

Answer: B

Q43. मुख्य मंत्री बालिका सम्बल योजना का नोडल विभाग- है –

(A) प्रारम्भिक शिक्षा विभाग

(B) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

(C) माध्यमिक शिक्षा विभाग

(D) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

Answer: D

Q44. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति किस के द्वारा की जाती है?

(A) प्रधान मंत्री द्वारा

(B) राज्यपाल द्वारा

(C) राज्य मंत्रिमंडल द्वारा

(D) मुख्य मंत्री द्वारा

Answer: B

Q45. कौन से लोक देवता मूंडेल से थे?

(A) हड़बूजी

(B) धन्नाजी

(C) मल्लीनाथजी

(D) रामदेवजी

Answer: A

Q46. भारती में दूसरी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा किस वर्ष में की गई थी?

(A) 1982

(B) 1986

(C) 1992

(D) 1968

Answer: B

Q47. निम्नलिखित में से कौन सा दूरदर्शन का शिक्षा टेलीविजन चैनल है?

(A) ज्ञान दर्शन

(B) ज्ञान भारती

(C) विद्या

(D) गुरूकुल

Answer: A

Q48. राजस्थान सरकार द्वारा RKSMBK (राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम) एप कब लॉन्च किया गया था?

(A) 21 अगस्त 2022

(B) 14 सितम्बर 2022

(C) 05 सितम्बर 2022

(D) 14 अगस्त 2022

Answer: C

Q49. एक माह में कितनी बाल सभाएँ होती हैं?

(A) 2

(B) 4

(C) 5

(D) 1

Answer: A

Q50. राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड (आर.एस. एम.एम.एल) के स्ट्रेटेजिक बिजनेस यूनिट एवं प्रॉफिट सेंटर लिग्नाइट की स्थापना की गई है।

(A) बीकानेर

(B) जोधपुर

(C) जयपुर

(D) उदयपुर

Answer: C

Q51. राज्य सुंदर संवेदन अनुप्रयोग केन्द्र स्थित है।

(A) माउंट आबू में

(B) जयपुर में

(C) जोधपुर में

(D) कोटा में

Answer: C

Q52. 2022 में, प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के ___वर्ष पूरे हुए।

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 4

Answer: C

Q53. विद्यालय प्रबंध समिति की कम से कम___सभा हर___ महीनें में होनी चाहिए।

(A) 2, 1

(B) 3, 3

(C) 3, 1

(D) 1, 3

Answer: C

Q54. क्लिक योजना किस कक्षा वर्ग के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कर उनमें तकनीकी कौशल विकसित करने हेतु है?

(A) कक्षा 6 से 10 तक

(B) कक्षा 6 से 12 तक

(C) कक्षा 4 से 12 तक

(D) कक्षा 1 से 10 तक

Answer: A

Q55. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।

(a) शुष्क एवं अनुसंधान संस्थान       –               i  टॉक

(b) केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान          –        ii जोधपुर

(c) मक्का अनुसंधान केन्द्र                 –            iii बांसवाड़ा

(d) केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान   –   iv बीकानेर

A) a – i, b – iv, c- ii, d- iii

B) a – iv, b-  I,  c- ii, d- iii

C) a -ii, b- iv, c-iii  d- i

D) a -iii b-ii c- iv d- i

Answer: C

Q56. स्वाधार गृह योजना का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस विभाग से हैं ।

(A) महिला एवम् बाल विकास विभाग

(B) एम.एस.एम.ई. तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग

(C) जनजातिय मामलों का विभाग

(D) यू.आई.डी.ए.आई

Answer: A

Q57. राजस्थान RTE नियम किस वर्ष में अधिसूचित किये गये?

(A) 2010

(B) 2011

(C) 2012

(D) 2009

Answer: B

Q58. 3 नवम्बर, 2022 को _____राजस्थान पुलिस केडीजीपी के पद पर नियुक्त हुये ।

(A) उमेश मिश्रा

(B) धर्मेन्द्र राठोड़

(C) रवि दत्त गौड़

(D) एम.एल. लाठर

Answer: A

Q59. राजस्थान RTE नियम 2011 में कितने भाग हैं

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 8

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!