REET Mains Level 2 Sanskrit Answer Key 27 Feb 2023

REET Mains Level 2 Sanskrit Answer Key 27 Feb 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 48000 पदों पर रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। रीट मेंस एग्जाम के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से लेकर 1 मार्च 2023 तक किया जा रहा है। REET Mains परीक्षा 2023 का आयोजन प्रत्येक दिन 2 पारियों में किया जाएगा। प्रथम पारी का समय 9:30 से 12:00 बजे तक और द्वितीय पारी का समय 3:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक रहेगा। 1 मार्च को एक पारी में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।

REET Mains Level 2 Sanskrit Answer Key 27 Feb 2023-https://myrpsc.in

REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level-1Click here
REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level-2 Science & MathClick here
REET Mains Level 2 English Paper Answer Key 27 Feb 2023Click here

REET Mains Level 2 Sanskrit Answer Key 27 Feb 2023

Q1. शिकार लोकनृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?

(A) गरासिया

(B) मीना

(C) कथौडी

(D) सहरिया

Answer: D

Q2. राजस्थान रा प्रसिद्ध संत धन्ना भगत कठै रा हा?

(A) देवली (उदयपुर)

(B) धुवन (टोंक)

(C) गागरौन (झालावाड)

(D) आसपुर (डूंगरपुर)

Answer:B

ये भी जरूर पढ़ें: REET Mains Level 2 Hindi Answer Key 26 Feb 2023

Q3. जानकीलाल भांड किस कला के प्रसिद्ध कलाकार है?

(A) फड

(B) तमाशा

(C) ख्याल

(D) स्वांग

Answer: D

Q4.कौपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान का जिला, जो पूर्णतः Bwh जलवायु प्रकार की श्रेणी में आता है, वह है

(A) जोधपुर

(B) बीकानेर

(C) जैसलमेर

(D) बाडमेर

Answer: B

Q5. कितने सेंटीमीटर समवर्षा रेखा राजस्थान राज्य की भूमि को लगभग दो बराबर भागों में बाँटती है?

(A) 25

(B) 75

(C) 100

(D) 50

Answer: D

REET Mains Level 2 Sanskrit Official Answer Key 2023  Master Question Paper 140 Sanskrit DownloadPrimary Answer Key 140 Sanskrit Download

Q6. भाखडा-नांगल बहुउद्देशीय नदी परियोजना में राजस्थान की हिस्सेदारी कितनी है?

(A) 17.5 %

(B) 22.2 %

(C) 23.3 %

(D) 15.2 %

Answer: D

Q7. बालाथल सभ्यता का उत्खनन किसके निर्देशन में हुआ?

(A) बी.बी. लाल

(B) आर.सी. अग्रवाल

(C) अमलानंद घोष

(D) वी.एन. मिश्र

Answer: D

Q9. पाल्हण कवि री ख्याति किण रचना रै पांण है?

(A) जम्बूस्वामी रास

(B) जीवदया रास

(C) चंदनबाला रास

(D) नेमिनाथ बारहमास

Answer: D

ये भी जरूर पढ़ें: REET Mains Level – 2 Social Science Answer Key 26 Feb 2023

Q10.अमर-सागर – जिले में स्थित है

(A) जैसलमेर

(B) जयपुर

(C) उदयपुर

(D) जोधपुर

Answer: A

Q11. वर्ष 2011 की जनगणनानुसार राजस्थान में वह जिला जहाँ जनसंख्या घनत्व राज्य में द्वितीय सर्वाधिक रहा है –

(A) कोटा

(B) अलवर

(C) दौसा

(D) भरतपुर

Answer: D

राजस्थान का जनसंख्या घनत्व – 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी. 2001 की जनसंख्या घनत्व (165 ) से 35 अधिक है

राजस्थान के सर्वाधिक जनघनत्व वाले 5 जिले

जयपुर595 (प्रति वर्ग कि.मी.)
भरतपुर     503 (प्रति वर्ग कि.मी.)
दौसा476 (प्रति वर्ग कि.मी.)
अलवर438 (प्रति वर्ग कि.मी.)
धौलपुर398 (प्रति वर्ग कि.मी.)
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान जनगणना 2011

Q12. भीलवाड़ा खेतर री बोली है?

(A) पहाड़ी

(B) मेवाड़ी

(C) मालवी

(D) हाड़ौती

Answer: B

Q13. ’धोलीदूब’ राजस्थान के किस संत से संबंधित है?

(A) संत पीपा

(B) संत रामचरण

(C) संत लालदास

(D) संत चरण दास

Answer: C

Q14. ’पिछवाई’ किस चित्रकला शैली से संबंधित है?

(A) किशनगढ़ शैली

(B) देवगढ़ शैली

(C) अलवर शैली

(D) नाथद्वारा शैली

Answer: D

Q15. जैन तीर्थस्थल रणकपुर मंदिर के प्रमुख शिल्पकार कौन थे?

(A) वास्तुपाल

(B) देपाक

(C) मण्डन

(D) तेजपाल

Answer: B

Q16. लाल जयदयाल और मेहराब खाँ ने कहाँ 1857 ई. के विद्राह का नेतृत्व किया?

(A) एरिनपुरा

(B) नसीराबाद

(C) कोटा

(D) भरतपुर

Answer: C

Q17. जालौर के चौहार वंश का संस्थापक कौन था?

(A) कीर्तिपाल

(B) रतनसिंह

(C) हमीरदेव

(D) कान्हड़देव

Answer: A

Q18. राजस्थान में दक्षिण-पश्चिमी मानसून ऋतु की अवधि रहती है-

(A) जून से अक्टूबर

(B) जून से सितम्बर

(C) जुलाई से अक्टूबर

(D) मई से सितम्बर

Answer: B

Q19. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ‘जसवंत थड़ा’ कहाँ अवस्थित है?

(A) जोधपुर

(B) पाली

(C) उदयपुर

(D) कोटा

Answer: A

Q20. पड़ कुण बांचै?

(A) कालबेलिया

(B) लंगा

(C) मांगणियार

(D) भोपा

Answer: D

Leave a Comment

x