WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

REET Mains Level 2 Hindi Answer Key 26 Feb 2023

Q81. ‘प्रभा एक सुशील कन्या है’ वाक्य में विशेष्य है।

(A) प्रभा

(B) कन्या

(C) एक

(D) सुशील

Answer: B

Q82. ‘स्त्रीलिंग’ शब्द नहीं है-

(A) चन्दन

(B) चपला

(C) चमक

(D) चट्टान

Answer: A

Q83. वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है

(A) रोड

(B) बड़ाई

(C) सोड़ा

(D) बूढ़ा

Answer: A

Q84. किस वाक्य में उद्धरण चिह्न का प्रयोग हुआ है?

(A) वाह ! कितना सुन्दर दृश्य है

(B) ‘कामायनी’ जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ कृति है।

(C) साकेत: एक अध्ययन

(D) माँ ने कहा- बेटा उन्नति करो

Answer: B

Q85. निम्नलिखित में से किस युग्म में विलोम का सही प्रयोग नहीं है?

(A) कोमल कठोर

(B) गरल विष

(C) उत्कर्ष – अपकर्ष

(D) जंगम स्थावर

Answer: B

Q86. निम्नलिखित में से क्रिया के विषय में कौनसा कथन गलत है?

(A) क्रिया एक अविकारी शब्द है।

(B) क्रियाएँ धातुओं, संज्ञा या विशेषण शब्दों से भी बनती हैं।

(C) रचना की दृष्टि से क्रिया के अकर्मक और सकर्मक दो भेद होते हैं।

(D) क्रिया से काम के करने या होने का बोध होता है।

Answer: A

Q87. निम्नलिखित में से जातिवाचक संज्ञा से बना भाववाचक संज्ञा शब्द कौनसा है?

(A) मिठाई

(B) सजावट

(C) ममता

(D) बुढ़ापा

Answer: D

Q88. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।

(A) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।

(B) एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही हैं।

(C) काशी सदा से भारतीय संस्कृति का केंद्र रहा है।

(D) बंदूक एक बहुत उपयोगी शस्त्र है।

Answer: D

Q89. ‘एक देश से दूसरे देश में माल भेजना’ वाक्यांश के लिए एक शब्द

(A) यांत्रिकी

(B) भारोपीय

(C) निर्यात

(D) आयात

Answer: C

Q90. निम्नलिखित में से योगरूढ़ शब्द का उदाहरण कौनसा है?

(A) घुडसवार

(B) आगबबू

(C) एकदंत

(D) उपकार

Answer: C

Q91. वर्तनी की दृष्टि से कौन से समूह में सभी शब्द शुद्ध हैं?

(A) वृद्धि, योद्धा, सामर्थ्य

(B) वयंग, ऊंचा, निमित्त

(C) कनिष्ट, उज्यनी, दांत

(D) आंसू, खंबा, निशंग

Answer: A

Q92. निम्नलिखित में से भाषा की लघुतम लिखित इकाई है –

(A) पद

(B) शब्द

(C) वर्ण

(D) ध्वनि

Answer: C

Q93. ‘अन्तःस्थ’ व्यंजन नहीं है-

(A) र

(B) ल

(C) ब

(D) य

Answer: C

Q94. निम्नलिखित में से किस विकल्प में मुहावरा और उसका अर्थ सुमेलित नहीं है?

(A) कलेजे पर साँप लोटना – नफरत करना।

(B) नब्ज पहचानना – स्वभाव जानना ।

(C) देवता कूच करना – घबरा जाना ।

(D) अंगारों पर पैर रखना – जोखिम मोल लेना।

Answer: A

Q95. ‘मतैक्य’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है-

(A) मति + एक्य

(B) मत + ऐक्य

(C) मत + एक्य

(D) म + ऐक्य

Answer: B

Q96. ‘तत्सम’ शब्द का चयन कीजिए-

(A) घोड़ा

(B) अमृत

(C) गेहूँ

(D) काजल

Answer: B

Q97. ‘जो प्रमाण से सिद्ध हो सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-

(A) अप्रामाणिक

(B) अप्रमेय

(C) प्रमेय

(D) प्रयोजनीय

Answer: C

Q98. क्रिया विशेषण शब्द का चयन कीजिए

(A) प्रतिदिन

(B) रमेश

(C) पेड़

(D) गरम

Answer: A

Q99. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-

(A) सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे।

(B) उसका कद मुझसे बड़ा है।

(C) जो लोग अन्दर आना चाहते हैं, वे आ सकते हैं।

(D) वह पानी से पौधों को सींचता है।

Answer: C

Q100. प्रत्यय से (निर्मित) बने शब्द का चयन कीजिए –

(A) उपग्रह

(B) परिपूर्ण

(C) भरपूर

(D) झगड़ालू

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!