Q41. निम्नलिखित में से कौनसी एक योजना राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से सम्बन्धित नहीं है?
(A) शुभशक्ति योजना
(B) नवजीवन योजना
(C) स्वाधार ग्रह योजना
(D) पालनहार योजना
Answer: A
Q42. 1977 में पुनरीक्षण समिति की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?
(A) डॉ. ईश्वर भाई पटेल
(B) डॉ. पी. डी. शुक्ला
(C) डॉ. श्रमन्नारायण
(D) डॉ. अब्दुल कलाम
Answer: A
Q43. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुसार एक विशेष कक्षा के अंदर बच्चों का नामांकन किसके आधार पर प्रस्तावित किया गया है?
(A) बच्चे की उम्र
(B) बच्चे की क्षमता
(C) माता-पिता की शिक्षा
(D) बच्चे की सामाजिक-आर्थिक स्थिति
Answer: A
Q44. मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) निःशुल्क वर्दी वितरण
(B) स्कूल में दूध वितरण
(C) टीकाकरण
(D) निःशुल्क प्रारम्भिक शिक्षा
Answer: B
Q45. प्राथमिक विद्यालयों की अंतिम प्रतिपूर्ति करने से पहले बच्चों के नामांकन का सत्यापन कौन करता है?
(A) प्राचार्य
(B) राज्य के शिक्षा मंत्री
(C) खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी
(D) विद्यालय के हेड मास्टर
Answer: C
Q46. अक्टूबर, 2022 में कोल इंडिया एवं राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के बीच _ में एक सौर संयंत्र स्थापित करने लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये?
(A) पूगल, बीकानेर
(B) फलौदी, जोधपुर
(C) नौख, जैसलमेर
(D) सीतापुरा, जयपुर
Answer: A
Q47. केन्द्रीय पशुधन प्रजनन फार्म __ में स्थित है?
(A) जोबनेर
(B) भरतपुर
(C) सूरतगढ
(D) बस्सी
Answer: C
Q48. अपूर्वी चंदेला __ की प्रसिद्ध खिलाड़ी है?
(A) राइफल शूटिंग
(B) एथलेटिक्स
(C) गोला फेंक
(D) बैडमिंटन
Answer: A
Q49. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कितनी सहायता प्रदान की जाती है?
(A) 1,00,000 रूपये
(B) 65,000 रूपये
(C) 31,000 रूपये
(D) 21,000 रूपये
Answer: C
Q50. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत लाभार्थी की आयु सीमा रखी गई है?
(A) 18 से 50 वर्ष
(B) 16 से 55 वर्ष
(C) 18 से 60 वर्ष
(D) 18 से 62 वर्ष
Answer: C
Q51. शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है?
(A) शिक्षण तक सरल पहुँच
(B) कार्यभार तक सरल पहुँच
(C) स्कूलों तक सरल पहुँच
(D) शिक्षा तक सरल पहुँच
Answer: D
Q52. किस वर्ष की बजट घोषणा में 5000 से अधिक आबादी वाले गाँवों और कस्बों में सरकारी स्कूलों को महात्मा गाँधी सरकारी स्कूलों (अंग्रेजी माध्यम) में बदलने का प्रस्ताव रखा गया था?
(A) वर्ष 2020-21
(B) वर्ष 2018-19
(C) वर्ष 2019-20
(D) वर्ष 2021-22
Answer: D
Q53. श्री मधुकर गुप्ता का पद है?
(A) मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार
(B) राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष, राजस्थान
(C) राज्य सूचना आयुक्त, राजस्थान
(D) राज्य निर्वाचन आयुक्त, राजस्थान
Answer: D
Q54. “आभानेरी उत्सव’ किस जिले में आयोजित किया गया था?
(A) अजमेर
(B) चित्तौडगढ़
(C) दौसा
(D) अलवर
Answer: C
Q55. राजस्थान RTE नियम 2011 के अनुसार, प्रतिपूर्ति वर्ष में दो बार सीधे …………. को की जाएगी?
(A) स्थानीय प्राधिकरण
(B) प्राचार्य
(C) विद्यालय
(D) खण्ड शिक्षा अधिकारी
Answer: C
Q56. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राज्य के राज्यपाल को राष्ट्रपति अपने अधिपत्र द्वारा नियुक्त करेगा?
(A) 157
(B) 155
(C) 153
(D) 163
Answer: B
Q57. ‘गुरुद्वारा बुद्ध जोहड’ _ जिले में स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) श्री गंगानगर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
Answer: B
Q58. एरडेओटिस नाइजीसेप्स है?
(A) सरीसृप
(B) स्तनधारी
(C) पक्षी
(D) वृक्ष
Answer: C
Q59. राजस्थान की पहली सूती कपड़ा मिल द कृष्णा मिल्स लिमिटेड’ थी, इसकी स्थापना की गई थी?
(A) शाहपुरा में
(B) किशनगढ़ में
(C) भीलवाड़ा में
(D) ब्यावर में
Answer: D
Q60. RTE में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए योग्यताएँ, अर्हताएँ व सेवा शर्तें निर्धारित हैं?
(A) धारा 22 में
(B) धारा 23 में
(C) धारा 24 में
(D) धारा 25 में
Answer: B