REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level – 2 Science & Math

Q21. दिल्ली वडोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे __ जिले से नहीं गुजरता है।

(A) अलवर

(B) दौसा

(C) जयपुर

(D) कोटा

Answer: C

  Q22. निम्नांकित में से कौनसे जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार एस.टी. का न्यूनतम लिंगानुपात मिलता है?

(A) करौली

(B) जैसलमेर

(C) हनुमानगढ़

(D) बीकानेर

Answer: A

Q23. निम्न में से किस समारोह का संबंध विवाह से है?

(A) गोद लेना

(B) जडूला

(C) पनघट पूजन

(D) टीका

Answer: D

Q24. पूंची (पूणची) या पोंच आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(A) गर्दन

(B) नाक

(C) कलाई

(D) पैर

Answer: C

Q25. राजस्थान में किस स्थान पर प्रति वर्ष 12 सितंबर को ‘वृक्ष महोत्सव” मनाया जाता है?

(A) मंडोर

(B) फलौदी

(C) खेजडली

(D) बिलाड़ा

Answer: C

Q26. निम्न में से कौनसा राजप्रासाद छीतर पैलेस के नाम से भी जाना जाता है?

(A) उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर

(B) गजनेर पैलेस, बीकानेर

(C) रामबाग पैलेस, जयपुर

(D) डीग पैलेस, भरतपुर

Answer: A

Q27. निम्न में से कौन सा एक कालीबंगा सभ्यता से सम्बंधित नहीं है?

(A) मिट्टी की ईटों के घर

(B) लोहे के उपकरण

(C) दुर्गीकरण

(D) अग्निकुण्ड

Answer: B

Q28. ‘रूख सतसई’ रा रचनाकार है

(A) महावीर प्रसाद जोसी

(B) मुरलीधर व्यास

(C) लक्ष्मणदान कविया

(D) रामस्वरूप किसान

Answer: C

Q29. झाडोल (उदयपुर), कुराडा (नागौर), सावणिया (बीकानेर), नन्दलालपुरा (जयपुर) में क्या समानता है?

(A) ताम्र उपकरणों के भण्डार

(B) लघु पाषाण उपकरणों की खोज

(C) पाषाण युग का केन्द्र

(D) नवपाषाण कालीन संस्कृति के केन्द्र

Answer: A

Q30. राव गांगा की मृत्यु के बाद 5 जून 1531 ई. में मारवाड़ का शासक कौन बना?

(A) वीरमदेव

(B) सातलदेव

(C) जसवंतसिंह

(D) मालदेव

Answer: D

Q31. निम्न में से कौन सी राजस्थान में आन्तरिक अपवाह की नदी नहीं है?

(A) कांतली

(B) साबी

(C) मसूरदी

(D) जाखम

Answer: D

Q32. गरासिया जनजाति का मुखिया कहलाता है।

(A) सहरोल

(B) सहलोत

(C) गामेती

(D) भगत

Answer: B

Q33. राजस्थानी कहाणीकार रे तौर पर किणरी पिछांण नीं हैं?

(A) ब्रजमोहन जावलिया

(B) विजयदान देथा

(C) भंवरलाल भ्रमर

(D) रामपालसिंह राजपुरोहित

Answer: A

Q34. वन विभाग, राजस्थान द्वारा प्रशासनिक प्रतिवेदन 2021-22 के अनुसार राज्य में कुल वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र है-

(A) 23

(B) 25

(C) 27

(D) 29

Answer: C

Q35. मारवाड़ी कठै री मुख्य बोली नीं है-

(A) जोधपुर

(B) अजमेर

(C) सिरोही

(D) भरतपुर

Answer: D

Q36. जयपुर के किस शासक ने चाकसू में शीतला माता मन्दिर बनवाया?

(A) महाराजा माधोसिंह

(B) सवाई जयसिंह

(C) महाराजा मानसिंह

(D) महाराजा ईश्वरीसिंह

Answer: A

Q37. दालों के समान मृदा में नाइट्रोजन स्तर कौनसी तिलहनी फसल को बढ़ाती है?

(A) मूंगफली

(B) सरसों

(C) तिल

(D) अरण्डी

Answer: A

Q38. वह वृक्ष जिसमें से ‘कत्था’ निकाला जाता है, है-

(A) खेजड़ी

(B) खैर

(C) नीम

(D) सालर

Answer: B

Q39. कैला देवी का मन्दिर कहाँ स्थित है?

(A) धौलपुर

(B) कोटा

(C) अलवर

(D) करौली

Answer: D

Q40. वह जिला युग्म जहाँ लाल व पीली मृदा पाई जाती है।

(A) अजमेर सिरोही

(B) अलवर भरतपुर

(C) पाली – जोधपुर

(D) कोटा बूंदी

Answer: A

Leave a Comment

x