REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level – 2 Science & Math

REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level – 2 Science & Math: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 48000 पदों पर रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। रीट मेंस एग्जाम के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से लेकर 1 मार्च 2023 तक किया जा रहा है। REET Mains परीक्षा 2023 का आयोजन प्रत्येक दिन 2 पारियों में किया जाएगा। प्रथम पारी का समय 9:30 से 12:00 बजे तक और द्वितीय पारी का समय 3:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक रहेगा। 1 मार्च को एक पारी में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।

REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level - 2 Science & Math-https://myrpsc.in

ये भी जरूर पढ़ें: REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level – 1

REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level – 2

Q1. किस जिले में जून माह में सूर्य की किरणें सीधी / लम्बवत् पड़ती है?

(A) पानी

(B) जयपुर

(C) भीलवाड़ा

(D) बांसवाड़ा

Answer: D

Q2. ‘सुवर्णगीरि राजस्थान के किस दुर्ग को संदर्भित करता है?

(A) आबू

(B) जैसलमेर

(C) जालौर

(D) गागरोन

Answer: C

Q3. टाबर री मौत माथे गाइजण वाळा लोकगीत कहीजे-

(A) रातीजोगा

(B) हीड़ा

(C) ओळू

(D) छेड़ा

Answer: D

Q4. निम्नलिखित में से कौनसा ऊर्जा का गैर परम्परागत स्रोत नहीं है?

(A) पवन ऊर्जा

(B) जैवभार ऊर्जा

(C) ज्वारीय ऊर्जा

(D) जलविद्युतशक्ति

Answer: D

Q5. कुणसा रचनाकार कवि रे साथै साथै आछा गद्यकार भी हा?

(A) सिवदास गाडण

(B) बादर ढाढी

(C) कवि कल्लोल

(D) दलपति विजय

Answer: A

Q6. ‘अर्जुन’ का वृक्ष प्रमुख रूप से _ जिले में मिलता है।

(A) जालौर

(B) जैसलमेर

(C) झालावाड़

(D) जयपुर

Answer: C

Q7. राजस्थान में सबसे पुराना (प्रथम) राष्ट्रीय उद्यान है

(A) केवलादेव

(B) सरिस्का

(C) रणथम्भौर

(D) मुकुंदरा हिल्स

Answer: C

Q8. “बीसलदेव रासो में कुणसो रस प्रधान है?

(A) वीर रस

(B) रौद्र रस

(C) सिणगार रस

(D) करुण रस

Answer: C

Q9. पन्नाधाय ने __ के जीवन को बचाया था।

(A) राणा सांगा

(B) रावल रतनसिंह

(C) राणा उदयसिंह

(D) राणा राजसिंह

Answer: C

Q10. जयपुर में मीनाकारी की कला महाराजा मानसिंह प्रथम द्वारा __से लाई गई थी।

(A) चीन

(B) बलूचिस्तान

(C) लाहौर

(D) बंगाल

Answer: C

Q11. राजस्थान में चूनी और बारी शरीर के किस अंग पर पहने जाते है?

(A) कान

(B) पाँव

(C) नाक

(D) सिर

Answer: C

Q12. राजस्थान में 2013-17 में जन्म पर पुरुष जीवन प्रत्याशा थी

(A) 66.8 वर्ष

(B) 66.3 वर्ष

(C) 70.9 वर्ष

(D) 68.5 वर्ष

Answer: B

Q13. किण संप्रदायरा अनुयायी उभाणे पगां अंगारा मार्च निरत कर्या करे?

(A) रसिक सम्प्रदाय

(B) जसनाथी सम्प्रदाय

(C) लालदासी सम्प्रदाय

(D) गूदड़ पंथ

Answer: B

Q14. वह दुर्ग जिसके चारों ओर खाई होती है वह दुर्ग कहलाता है।

(A) एरण

(B) पारिख

(C) पारिधि

(D) धन्वन

Answer: B

Q15. मदार बाँध _ नदी पर बनाया गया था।

(A) साबरमती

(B) बेडच

(C) सोम

(D) माही

Answer: B

Q16. अलीबक्षी ख्याल राजस्थान के कौनसे क्षेत्र में प्रचलित लोक नाट्य शैली है?

(A) कोटा

(B) चित्तौड़

(C) अलवर

(D) भरतपुर

Answer: C

Q17. राजस्थान में नाइट्रेट की उपस्थिति के कारण कौनसी मृदा उर्वरक है?

(A) लाल रेतीली

(B) भूरी- रेतीली

(C) लाल-पीली

(D) लाल-लोमी

Answer: B

Q18. 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम के समय कोटा महाराव की सहायता के लिए किस राज्य ने सैनिक सहायता भेजी?

(A) बूंदी

(B) करौली

(C) झालावाड़

(D) जयपुर

Answer: B

Q19. ‘वागड़ी बोली से मुख्य खेतर है-

(A) कोटा झालावाड़

(B) अजमेर टोंक

(C) डूंगरपुर बांसवाड़ा

(D) राजसमंद भीलवाड़ा

Answer: C

Q20. बीकानेर क्षेत्र में लड़कियों और अछूतों की शिक्षा हेतु किस संस्था ने पुत्री पाठशाला और कबीर पाठशाला स्थापित करी?

(A) सर्वहितकारिणी सभा

(B) बीकानेर प्रजामण्डल

(C) बीकानेर राज्य प्रजा परिषद्

(D) माहेश्वरी युवा मण्डल

 Answer: A

Leave a Comment

x