REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level – 1

Q81. अजय सिंह शेखावत __ से सम्बद्ध है।

(A) निशानेबाजी

(B) एथलेटिक्स

(C) भारोत्तोलन

(D) हॉकी

Answer: C

Q82. दृष्य-श्रव्य सामग्री का प्रयोग करते हुए किस सूत्र का पालन करना चाहिए?

(A) अमूर्त से मूर्त

(B) मूर्त से अमूर्त

(C) अमूर्त से मूर्त और मूर्त से अमूर्त दोनों

(D) मूर्त

Answer: B

Q83. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना किसकी सिफारिश पर की गई थी?

(A) माध्यमिक शिक्षा आयोग

(B) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (1968)

(C) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग

(D) शिक्षा आयोग (1964-66)

Answer: C

Q84. अगर एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में कुल 130 विद्यार्थी नामांकित हैं, तब सरकार द्वारा उस विद्यालय में कितने अध्यापकों के स्वीकृत पद होंगे?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

Answer: D

Q85.  “बीबी जरीना का मकबरा कहाँ स्थित है?

(A) दौसा

(B) करौली

(C) धौलपुर

(D) अलवर

Answer: C

Q86. निम्नलिखित में से कौन-सा वन्य जीव जालौर जिले का शुभंकर है?

(A) भारतीय भेड़िया

(B) बज्जू

(C) भालू / रीछ

(D) कुरजां

Answer: C

Q87.  ‘आपरेशन सर्व हवा’ का सम्बंध __ है

(A) सीमा सुरक्षा बल से

(B) वायु सेना से

(C) भारतीय नौसेना से

(D) भारतीय तटरक्षक बल से

Answer: A

Q88. आर. एस. आई. सी. (राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड) को किस वर्ष पहिलुक लिमिटेड कम्पनी का दर्जा दिया गया?

(A) 1961

(B) 1975

(C) 1993

(D) 2000

Answer: B

Q89. प्राथमिक स्तर पर RTE अधिनियम, 2009 द्वारा विनिर्दिष्ट छात्र-शिक्षक है –

(A) 25: 1

(C) 35:1

(B) 30:1

(D) 40:1

Answer: B

Q90. “द स्टडी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन” के लेखक कौन हैं?

(A) मोरिस एल कुक

(B) बुड्रो विल्सन

(C) पीटर ड्रकर

(D) मेरी पार्करें फॉलेट

Answer: B

Q91. Choose the correct direct speech of the given sentence from the options

that follow: She asked then if they were ready for the event.

(A) She said to them, “Had you been ready for the event?

(B) She says to them, “Are you ready for the event ?”

(C) She said to them, “Are you ready for the event?

(D) She asked to them, “Were you ready for the event?”

Answer: C

Q92. निम्नलिखित में से कौन सा भौतिक परिवर्तन है?

(A) Mg तार का हवा में जलना

(B) गर्म करने पर Pt तार का चमकना

(C) अम्लीयकृत जल का विद्युत अपघटन

(D) चूने के पानी में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करना

Answer: B

Q93. एटलस पर्वत कहाँ हैं?

(A) उत्तरी अमेरिका

(B) दक्षिणी अमेरिका

(C) यूरोप

(D) अफ्रीका

Answer: D

Q94. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है?

(A) पुस्तक

(B) पहाड़

(C) गंगा

(D) लड़का

Answer: C

Q95. यदि 395 × X = 2765, तब X है

(A) 7

(B) 1/7

(C) 2370

(D) 3160

Answer: A

Q96. निम्नलिखित में से किसका उपयोग अपचयोपचय अनुमापन (रिडॉक्स अनुमापन) में प्राथमिक मानक के रूप में किया जा सकता है?

(A) KMnO4

(B) H2C2O4

(C) FeSO4

(D) K2Cr2O7

Answer: D

Q97. राज्य में संसदीय सचिव को शपथ दिलाते हैं

(A) मुख्य मंत्री

(B) राज्यपाल

(C) विधान सभा अध्यक्ष

(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Answer: A

Q98 निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छाँटिए

(A) अभिग्य

(B) अभीज्ञ

(C) अभिज्ञ

(D) अभीग्य

Answer: C

Q99. संलग्न आकृति में यदि AB || CD हो, तो x का मान है – –

(A) 60

(B) 80

(C) 90

(D) 100

Answer: D

Q100. निम्नलिखित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया नहीं है?

(A) नौकर पानी भरता है।

(B) वह फुटबाल खेल रहा है।

(C) रमा हँसती है।

(D) सुधा फल खा रही है।

Answer: C

Leave a Comment

x