Q61. दुनिया के सबसे ऊँचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात होने वाली प्रथम महिला अधिकारी कौन बनी है, जो राजस्थान से है?
(A) कैप्टन सोनाली मिश्रा
(B) तनुश्री पारीक
(C) लेफ्टीनेंट कर्नल मिथाली मधुमिता
(D) कैप्टन शिवा चौहान
Answer: D
Q62. हाल ही में सुर्खियों में रहा बाबा मगरा द्वीपं उदयपुर की किस झील में स्थित है?
(A) उदय सागर
(B) फतेह सागर
(C) पिछौला
(D) जयसमन्द
Answer: D
Q63. दिसम्बर 2022 में किसे ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स चैम्पियन अवॉर्ड दिया गया?
(A) डॉ. कृति भारती
(B) डॉ. स्मृति व्यास
(C) डॉ. अमृतासिंह
(D) डॉ. नेहासिंह
Answer: A
Q64. निम्नांकित में से राजस्थान के किस खेल के खिलाड़ियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है?
(A) एथलेटिक्स
(B) निशानेबाजी
(C) नौकायन
(D) तीरंदाजी
Answer: B
Q65. विद्यालय प्रबंधन समिति के कुल सदस्यों में से कम से कम _ सदस्य माता-पिता या अभिभावकों में से होने चाहिए।
(A) 1/4
(B) 1/2
(C) 2/3
(D) 3/4
Answer: D
Q66. राजस्थान में “मिशन – निर्यातक बनो” _ को आरम्भ किया गया।
(A) 29 जुलाई, 2021
(B) 27 जुलाई, 2021
(C) 25 जुलाई, 2021
(D) 23 जुलाई, 2021
Answer: A
Q67. जोधपुर में राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो का प्रादेशिक केन्द्र कब स्थापित किया गया था?
(A) 1965
(B) 1994
(C) 1966
(D) 1976
Answer: A
Q68. सांस्कृतिक संस्थान, भारतीय लोक कला मण्डल __ में स्थित है।
(A) पाली
(B) डूंगरपुर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
Answer: D
Q69. टोक्यो पैरालम्पिक्स, 2020 में अवनि लेखरा द्वारा __ पदक जीते गये।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer: B
Q70. राजीव गांधी डिजिटल योजना किस वर्ष शुरू हुई?
(A) 2014 – 15
(B) 2013 – 14
(C) 2021 – 22
(D) 2017 – 18
Answer: B
Q71. प्रख्यात धार्मिक स्थल “अम्बिका माता का मंदिर जिले में स्थित है।
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) पाली
(D) जोधपुर
Answer: A
Q72. ‘ऑस्ट्रा हिंद 22’ का आयोजन स्थल था
(A) पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में
(B) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर में
(C) किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में
(D) बी.एस.एफ. फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में
Answer: B
Q73. राजस्थान राज्य का आधिकारिक नृत्य है।
(A) घूमरा
(B) भवई
(C) कठपुतली
(D) गैर
Answer: A
Q74. राजस्थान के अर्जुनलाल जाट ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में किस स्पर्धा में भाग लिया था?
(A) निशनिबाजी
(B) तीरंदाजी
(C) नौकायन
(D) मुक्केबाजी
Answer: C
Q75. सही विकल्प चुनिये | “अधिगम” क्या है ?
(A) सक्रिय प्रक्रिया
(B) सक्रिय और निष्क्रिय प्रक्रिया
(C) निष्क्रिय प्रक्रिया
(D) शांत रहना
Answer: A
Q76. राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल संस्थान कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) जयपुर में
(B) जोधपुर में
(C) उदयपुर में
(D) बीकानेर में
Answer: B
Q77. राजस्थान RTE अधिनियम में कितने भाग एवं कितनी धाराएँ हैं?
(A) 8 भाग 20 धाराएँ
(B) 10 भाग 29 धाराएँ
(C) 10 भाग 30 धाराएँ
(D) 8 भाग 29 धाराएँ
Answer: B
Q78. भारत का प्रथम ‘डिजिटल आर्काइव’ राजस्थान में किस स्थान पर स्थित है?
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
Answer: A
Q79. निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, 2009 __ आयु वर्ग के बालकों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा को सुनिश्चित करता है।
(A) 3 से 18 वर्ष
(B) 6 से 14 वर्ष
(C) 6 से 16 वर्ष
(D) 6 से 22 वर्ष
Answer: B
Q80. महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर में _ तक नल का पानी उपलब्ध कराना है।
(A) 2023
(B) 2026
(C) 2025
(D) 2024
Answer: D