WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level – 1

Q41. स्त्रियाँ बोरला आभूषण शरीर के किस भाग पर पहनती हैं?

(A) हाथ

(B) गर्दन

(C) कान

(D) सिर

Answer: D

Q42. बनास नदी का उद्गम है-

(A) करौली पहाड़ियाँ

(B) बैराठ पहाड़ियाँ

(C) नाग पहाड़

(D) खमनौर पहाड़ियाँ

Answer: D

Q43. बरखान हैं-

(A) रेत के टीले

(B) डेल्टा

(C) पहाड़ियाँ

(D) झीलें

Answer: A

Q44. रखड़ी और टोटी ____ हैं-

(A) महिलाओं के गहने

(B) पुरुषों के वस्त्र,

(C) स्वदेशी जूते

(D) साफों के प्रकार

Answer: A

Q45. निम्नलिखित में से किस सभ्यता को धूलकोट कहते हैं?

(A) बालाथल

(B) आहड़

(C) गिलूण्ड

(D) कालीबंगा

Answer: B

Q46. मेजा बाँध बनाया गया है-

(A) मेज नदी पर

(B) कोठारी नदी पर

(C) चम्बल नदी पर

(D) बनास नदी पर,

Answer: B

Q47. कंवर सेन द्वारा राजस्थान महर की शुरूआत की गई, वर्ष-

(A) 1958

(B) 1948

(C) 1938

(D) 1968

Answer: B

Q48. गणेश्वर _ संस्कृति का महत्वपूर्ण स्थल है।

(A) ताम्रयुगीन

(B) पुरापाषाण

(C) मध्यपाषाण

(D) नवपाषाण

Answer: A

Q49. बीकानेर के निकट सम्भराथल को किस लोकदेवता ने अपना कर्म-स्थल बनाया?

(A) गोगाजी

(B) पाबूजी

(C) धन्नाजी

(D) जाम्भोजी

Answer: D

Q50. मारवाड़ की पन्ना धाय किसे कहा जाता है?

(A) गोरा धाय

(B) बाला धाय

(C) बीजल धाय

(D) लाछा धाय

Answer: A

Q51. राजस्थान में प्रथम जेण्डर बजट वर्ष किया गया _ में प्रस्तुत किया गया

(A) 2012-13

(B) 2021-22

(C) 2014-15

(D) 2017-18

Answer: A

Q52. राजस्थान में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का गठन कब हुआ था?

(A) 1949 में

(B) 1950 में

(C) 1952 में

(D) 1953 में

Answer: B

Q53. शैक्षिक अनुप्रयोग में विषय वस्तु किस प्रकार की होनी चाहिए?

(A) सरल से जटिल

(B) निःउद्देश्य

(C) जटिल से सरल

(D) सीखने में अधिक समय लगाने वाली

Answer: A

Q54. राजस्थान के कितने जिले सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत आते हैं?

(A) चार

(B) पाँच

(C) छ:

(D) सात

Answer: A

Q55. ऐसे बालक जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा सामाजिक व शैक्षणिक पिछड़े वर्ग से संबंधित हैं, उन्हें परिभाषित किया गया है।

(A) दुर्बल वर्ग में

(B) विशिष्ट पिछड़ा वर्ग में

(C) गरीबी रेखा के नीचे का समूह में

(D) अलाभित/ असुविधाग्रस्त समूह में

Answer: D

Q56. राज्य के युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के प्रयास में, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित मेगा जॉब मेला 4 और 5 जनवरी 2023 को में आयोजित किया गया।

(A) जयपुर

(B) उदयपुर

(C) जोधपुर

(D) कोटा

Answer: B

Q57. राजस्थान के खिलाड़ी, धनंजय दर्जी, जो हाल ही में खबरों में थे, किस खेल से सम्बन्धित हैं?

(A) क्रिकेट

(B) हॉकी

(C) फुटबाल

(D) बैडमिंटन

Answer: C

Q58. सरसों अनुसंधान निदेशालय स्थित है।

(A) अजमेर में

(B) जयपुर में

(C) अलवर में

(D) भरतपुर में

Answer: D

Q59. एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म राजस्थान के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?

(A) तबीजी (अजमेर)

(B) दुर्गापुरा (जयपुर)

(C) सूरतगढ़ (गंगानगर)

(D) जैतसर (गंगानगर)

Answer: C

Q60. समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत खंड स्तर का सर्वोच्च पदाधिकारी कौन है?

(A) PEEO

(B) ADED

(C) BEEO

(D) CBEO

Answer: D

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!