WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level – 1

Q21. भारत गौरव रेल का मुख्य उद्देश्य है-

(A) घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन देना

(B) रेलयात्रा को प्रोत्साहन देना

(C) भारतीय रेलवे का विकास प्रदर्शित करना

(D) राजाओं और उनके शाही स्थानों के बीते हुए युग को पुनः दर्शाने हेतु

Answer: D

Q22. मानहेरा टीब्बा _ का प्रमुख खनन क्षेत्र है।

(A) प्राकृतिक गैस

(B) पेट्रोलियम

(C) लिग्नाइट

(D) चूना पत्थर

Answer: A

Q23. महिला चित्रकारों कमला एवं इलायची के नाम किस चित्रकला शैली से सम्बंधित हैं?

(A) किशनगढ़

(B) नाथद्वारा

(C) अलवर

(D) जोधपुर

Answer: B

Q24. कृष्णा कुमारी किस राज्य की राजकुमारी थी जिसके विवाह के विवाद ने राजपूताना में राजनीतिक उथल-पुथल उत्पन्न कर दी?

(A) जयपुर

(B) उदयपुर

(C) जोधपुर

(D) बीकानेर

Answer: B

Q25. कुम्भलगढ़ तथा गोगुन्दा के मध्य की उच्च भूमि कहलाती है-

(A) उमरमाल

(B) भोराट

(C) गिर्वा

(D) उरिया

Answer: B

Q26. निम्नलिखित में से किस लोकदेवता को ‘जाहिर पीर’ के रूप में भी ‘ पूजा जाता है?

(A) तेजाजी

(B) रामदेवजी

(C) पाबूजी

(D) गोगाजी

Answer: D

Q27. कुम्भलगढ़ दुर्ग का प्रमुख शिल्पी कौन था?

(A) दीपा

(B) लालचन्द

(C) मण्डन

(D) चम्पालाल

Answer: C

Q28. आदिकालीन चारण शैली रा रचनाकार नीं है-

(A) श्रीधर व्यास

(B) बादर ढाढी

(C) गाडण सिवदास

(D) वज्रसेन सूरि

Answer: D

Q29. ‘हाड़ौती’ बोली मुख्य रूप सूं कठीनै बोली जावै?

(A) गंगानगर, हनुमानगढ़

(B) अजमेर, नागौर

(C) कोटा, बूंदी

(D) उदयपुर, चित्तौड़गढ़

Answer: C

Q30. राजस्थान का तेरापंथी सम्प्रदाय निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?

(A) वैष्णव धर्म

(B) बौद्ध धर्म

(C) जैन धर्म

(D) शैव पंथी

Answer: C

Q31. निम्नलिखित में से कौन-सी पश्चिमी राजस्थान में पाई जाने वाली एक घास नहीं है?

(A) सेवण

(B) धामण

(C) कराड़

(D) सालर

Answer: D

Q32. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?

(A) सुंधा माता मंदिर रोप – जालौर

(B) मनसापूर्णा करणी माता मंदिर रोप वे – उदयपुर

(C) बालाजी रोप वे – सामोद (जयपुर)

(D) सावित्री माता मंदिर रोप वे – सिरोही

Answer: D

Q33. कथेतर गद्य पोथी ‘ओलूं री अखियातां’ रा रचनाकार है-

(A) शिवराज छंगाणी

(B) ब्रजनारायण पुरोहित

(C) नेमनारायण जोशी

(D) ब्रजनारायण पुरोहित

Answer: C

Q34.  ‘मरु राष्ट्रीय उद्यान’ किस जिले में अवस्थित है?

(A) जोधपुर

(B) बीकानेर

(C) जैसलमेर

(D) बाड़मेर

Answer: C

Q35. ‘वेलि क्रिसन रुकमणी री’ हा रचनाकार है-

(A) बारहठ ईसरदास

(B) ठाकुर रामसिंह

(C) पृथ्वीराज राठौड़

(D) संत विट्ठलदास

Answer: C

Q36. आं में सूं कुणसी बोली राजस्थान में नीं बोलीजै?

(A) हाड़ोती

(B) वागड़ी

(C) मेवाती

(D) अवधी

Answer: D

Q37. काली मृदा जानी जाती है

(A) कांप मिट्टी से

(B) लैटराइट मिट्टी से

(C) रेगुर मिट्टी से

(D) बांगर एवम् खादर मिट्टी से

Answer: C

Q38. राजस्थान के किस संभाग में सर्वाधिक मक्का उत्पादन होता है?

(A) कोटा

(B) बीकानेर

(C) जोधपुर

(D) उदयपुर

Answer: D

Q39. कला प्रेमी सावंतसिंह किस प्रान्त के शासक थे?

(A) जोधपुर

(B) किशनगढ़

(C) करौली

(D) जयपुर

Answer: B

Q40. राजस्थान राज्य वन नीति लागू की गई-

(A) 2008

(B) 2006

(C) 2010

(D) 1988

Answer: C

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!