WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level – 1

REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level – 1: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 48000 पदों पर रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। रीट मेंस एग्जाम के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से लेकर 1 मार्च 2023 तक किया जा रहा है। REET Mains परीक्षा 2023 का आयोजन प्रत्येक दिन 2 पारियों में किया जाएगा। प्रथम पारी का समय 9:30 से 12:00 बजे तक और द्वितीय पारी का समय 3:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक रहेगा। 1 मार्च को एक पारी में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।

REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level - 1-https://myrpsc.in

ये भी जरूर पढ़ें: REET Mains Social Science Answer Key 26 Feb 2023

REET Mains Exam Answer Key 25 Feb 2023 Level – 1

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थान में वनों के प्रशासनिक वर्गीकरण की श्रेणी नहीं है?

(A) आरक्षित वन

(B) अनारक्षित वन

(C) सुरक्षित वन

(D) अवर्गीकृत वन

Answer: B

Q2. चित्तौड़गढ़ के किले में त्रिभुवन नारायण मन्दिर का निर्माता कौन थे?

(A) महाराणा मोकल

(B) भोज परमार

(C) महाराणा अरिसिंह

(D) नागभट्ट प्रथम

Answer: B

इस मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था। त्रिभुवन नारायण मंदिर का निर्माण महाराजा भोज ने करवाया था, इसलिए इसे भोज का मंदिर नाम से जाना जाता है। जबकि सन 1428 ईसवी ( विक्रम संवत 1485 ) में महाराणा मोकल ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था।

Q3. राजस्थानी लोक साहित्य री दीठ सूं ‘हरजस’ कांई है?

(A) लोकगाथा

(B) ख्याल

(C) पवाड़ा

(D) लोकगीत

Answer: D

Q4. चम्बल बेसिन की खण्ड भूमि को कहा जाता है-

(A) अवनलिकायें

(B) सेम

(C) चादर धुलन

(D) भूमिसर्पण

Answer: A

Q5. राजस्थानी में रामकथा रै· आधार पर ‘रामायण’ सिरैनांव सूं आख्यान काव्य कुण लिख्यौ?

(A) पदम भगत

(B) मुंहता रुघनाथ

(C) मेहोजी गोदारा

(D) सरवण भूकर

Answer: C

Q6. राजस्थान में ‘वालर’ कृषि का प्रकार है-

(A) स्थानान्तरित कृषि

(B) अंतः कृषि

(C) व्यापारिक कृषि

(D) बाग़ानी कृषि

Answer: A

Q7. भारतीय वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम लागू हुआ-

(A) 1992

(B) 1982

(C) 1972

(D) 1962

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: Rajasthan CET Answer Key 11 february 2023 Shift 1

Q8. रामस्वरूप किसान रो कहाणी – संग्रै नीं है-

(A) तीखी धार

(B) हाडाखोड़ी

(C) धान कथावां

(D) बारीक बात

Answer: C

Q9. जहांगीर ने मुग़ल बादशाह बनने के बाद में किस राजपूत शासक के मनसब को कम कर दिया?

(A) भगवंतसिंह

(B) जगत सिंह

(C) जसवंतसिंह

(D) मानसिंह

Answer: D

Q10. निम्नलिखित में से कौन फड़ वाचन से सम्बंधित हैं?

(A) भोपे

(B) कालबेलिया

(C) बनजारे

(D) सरगडे

Answer: A

Q11. निम्न में से कौन-सी राजस्थान की लोकनाट्य शैली नहीं है?

(A) स्वांग

(B) रम्मत

(C) ढ़ाढ़ी

(D) ख्याल

Answer: C

Q12. जनगणना 2011 के अनुसार, एक व्यक्ति जिसकी आयु 7 वर्ष या अधिक है तथा वह किसी भाषा के समझने के साथ पढ़ व लिख सकता है, वह कहलाता है-

(A) साक्षर

(B) निरक्षर

(C) स्नातक

(D) विज्ञ

Answer: A

Q13. जसनाथी सम्प्रदाय री प्रधान पीठ कठीने है?

(A) पीपासर

(B) कतरियासर

(C) मुकाम तालवा

(D) सिंगरासर

Answer: B

Q14. 1938 में करौली राज्य प्रजामण्डल की स्थापना किसने की?

(A) मदनसिंह

(B) गोपालसिंह

(C) गोपीलाल यादव

(D) त्रिलोक चन्द माथुर

Answer: D

ये भी जरूर पढ़ें: RPSC 2nd Grade Teacher Answer Key 29 January 2023 Shift 1

Q15. मुकुन्दरा की पहाड़ियाँ कौन से जिलों में विस्तृत हैं?

(A) जोधपुर, नागौर

(B) पाली, सिरोही

(C) झालावाड़, कोटा

(D) अजमेर, जयपुर

Answer: C

Q16. ट्रेंच कमीशन किस आंदोलन से सम्बंधित है?

(A) अलवर किसान आंदोलन

(B) मेव किसान आंदोलन

(C) बेगूं किसान आंदोलन

(D) पारसोली किसान आंदोलन

Answer: C

Q17. अरावली श्रृंखला का उच्चतम शिखर है-

(A) गुरुशिखर

(B) सेर

(C) जरगा

(D) तारागढ़

Answer: A

Q18. चन्द्रभागा पशु मेला कहाँ लगता है?

(A) राजसमंद

(B) अजमेर

(C) झालरापाटन

(D) नागौर

Answer: C

Q19. ‘बीसलदेव रासो’ किण भांत रो काव्य है?

(A) वीर काव्य

(B) प्रेम काव्य

(C) भक्ति काव्य

(D) प्रकृति काव्य.

Answer: B

Q20. कजली तीज का त्योहार कहाँ मनाया जाता है?

(A) उदयपुर

(B) बूंदी

(C) जयपुर

(D) जोधपुर

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!